भारत बनाम श्री लंका के बीच खेले जाने वाली तीन एक दिवसीय मैच की सीरीज मे पहला मैच बहुत ही रोमांचक रहा। पहले एक दिवसीय मैच श्री लंका ने शानदार गेंदबाजी कर के हारा हुवा मैच को टाई करा दिया। श्रीलंका के कोलंबो मे प्रेमदासा मैदान मे हुवे मैच मे श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुवे भारत को आसान सा तारगेट दिया था। श्रीलंका ने 8 विकेट खोकर 230 रन बनाए थे लेकिन भारत ने आसान मैच मे 230 ही बना पायी। भारत को जीत के लिए 1 रन की आवश्यकता थी और 2 विकेट हाथ मे थे जब श्रीलंकाई कप्तान चरित असलंका ने लगातार 2 गेंदों पर शिवम दुबे और अर्शदीप सिंह के विकेट हासिल कर टीम इंडिया को जीत से रोक दिया और मैच टाई पर खत्म हो गया।
श्रीलंका पारी श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट खोकर 230 रन बनाए थे। उसके लिए युवा ऑलराउंडर डुनिथ वेल्लालगे ने एक बेहतरीन पारी खेली और 67 रन बनाए। उनके अलावा श्रीलंकाई ओपनर पथुम निसांका ने भी 56 रनों की पारी खेली. वहीं निचले क्रम में वानिंदु हसरंगा ने भी 24 रनों का योगदान दिया।भारत की ओर से अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट लिए। इसके अलावा मोहम्मद सिराज, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर को 1-1 विकेट मिला।
भारत की पारी – भारत की वापसी बहुत शानदार रही कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शुरुआत दी। लगभग एक महीने बाद टीम में वापसी कर रहे कप्तान रोहित शर्मा ने आक्रामक शुरुआत करते हुए सिर्फ 33 गेंदों में अर्धशतक जमाकर जोरदार शुरुआत दिलाई. ऐसा लग रहा था, कि टीम इंडिया ये मैच आसानी से जीत लेगी फिर वेल्लालगे ने बॉलिंग में रोहित शर्मा और शुभमन गिल को. आउट कार भारत को संकट मे डाल दिया। विराट कोहली ने थोड़ा सम्भल कर खेल रहे थे की श्रीलंका के स्पिनर हसरंगा ने विराट कोहली को LBW आउट करके भारत को दबाव मे डाल दिया। अय्यर, के एल राहुल अक्षर पटेल और शिवम दुबे ने भारत को जीत दिलाने की कोशिश जरुर की लेकिन उनकी कोशिश जीत के लिए काफी नहीं थी और भारत 47.5 ओवर मे 230 पर ऑल आउट हो गयी।