Homeऑटोमोबाइलनिसान की प्रीमियम SUV आयी बाज़ार मे fortuner को कड़ी टक्कर देगी।

निसान की प्रीमियम SUV आयी बाज़ार मे fortuner को कड़ी टक्कर देगी।

निसान इंडिया ने अब अपनी प्रीमियम SUV को भारत मै लॉन्च कार दिया हे। निसान ने अपने इस SUV मै एक ही वेरिएंट उतारा गया है और इस वेरिएंट में कंपनी ने एक से बढ़कर एक फीचर्स को शामिल किया है। निसान की इस SUV का नाम X-TRAIL हे। निसान की इस X-TRAIL को तीन रंगों मै पर्ल वाइट, शैम्पेन सिल्वर और डायमंड ब्लैक विकल्पों मे उतारा हे। निसान के इससे पहले MAGNITE के जरिये ही भारत मै बिक्री कार रही थी और अब ये निसान की भारत के बाजार मे कंपनी के पोर्टफोलियो की दूसरी कार है।

निसान कंपनी ने इस SUV का 4th जेनरेशन मॉडल ग्राहकों के लिए लॉन्च किया है। निसान ने एक वेरियन्ट मे भी फीचर्स से फुली लोडेड है। 20 इंच अलॉय व्हील्स के साथ आने वाली इस कार के डिजाइन की बात करें तो इस एसयूवी में स्प्लिट हेडलाइट डिजाइन देखने को मिलेगा। इसके अलावा बड़े एल शेप LED DRLs के साथ V शेप ग्रिल भी मिलेगी। निसान X-Trail में 1.5 लीटर थ्री सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 12V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ आता है। इंजन 163bhp की पावर और 300Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।X-TRAIL को सीबीयू (कंप्लीटली बिल्ट यूनिट) के जरिए भारत में बेचा जाएगा।

X-TRAIL के फीचर्स – इसमें 8-इंच का इंफ़ोटेन्मेंट स्क्रीन, ऐंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले सपोर्ट, ड्युअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 12-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, वायरलेस चार्जर और पैनारॉमिक सनरूफ़ शामिल हैं।

हालांकि ये गाडी ग्लोबल मार्किट मे 2021से बिक रही हे लेकिन भारत मे अब लॉन्च हुई हे। X-TRAIL की कीमत भारत के मार्किट के हिसाब से बहुत ज्यादा हे लगभग इसकी 49.92लाख एक्स शो रूम हे इसलिए इसका भारत मे बिक्री ज्यादा होना मुश्किल हे। कहा जाता हे इसका मुक़ाबला टोयोटा फ़ॉर्च्यूनर, एमजी ग्लॉस्टर, स्कोडा कोडियाक, हुंडई ट्यूसॉन और जीप मेरिडियन जैसी मिड-साइज़ एसयूवीज़ के साथ मुक़ाबला करेगी। भविष्य बताएगा की ये SUV कितनी सफल होंगी लेकिन गाडी बहुत शानदार हे इसमें कोई शक नहीं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!