Homeभारतना हॉस्पिटल में ना स्कूल में ना सड़क पर बेटियाँ सुरक्षित,अब अकोला...

ना हॉस्पिटल में ना स्कूल में ना सड़क पर बेटियाँ सुरक्षित,अब अकोला मे 6 बच्चीयों के साथ टीचर ने छेड़छाड़ की।

भारत में पश्चिम बंगाल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार करने के बाद हत्या कर दी गई। उसके बाद 3 साल की बच्ची के साथ एक अधेड़ उम्र का आदमी ने जोधपुर में बलात्कार कर दिया। अभी मामला जमीनी रो कोलकाता को तो उबाल मार रहा है। तो वहीं पर महाराष्ट्र में बदलापुर में बहुत बड़ा कांड हो गया बदलापुर में 4 और 6 साल के दो बच्चों के साथ स्कूल के चपरासी बलात्कार किया। यह खबर सुनने के बाद भी महाराष्ट्र के बदलापुर में भीड़ उपद्रव हो गई और पत्थर बाजी आगजनी और डेढ़ 2 घंटे रेलवे स्टेशन को बंधक बनाया। महाराष्ट्र के बदलापुर में चाहिए हालत है कि इंटरनेट बंद कर दिया गया है। महाराष्ट्र सरकार ने भरोसा दिलाया है कि करो पी को फास्ट ट्रैक कोड से कड़ी से कड़ी से सजा दिलवाई जाएगी। तो वही कोलकाता में सुप्रीम कोर्ट ने ममता बनर्जी की सरकार को जोरदार मटका लगाइए।

महाराष्ट्र के बदलापुर में अभी मामला शांत नहीं हुआ कि महाराष्ट्र के ही अकोला में जिला परिषद उच्च माध्यमिक स्कूल में एक शिक्षक ने 6 बच्चियों के साथ छेड़छाड़ की। बताया जा रहा है कि शिक्षक ने पिछले चार महीना से बच्चियों को अश्लील वीडियो दिखा रहा था। आरोपित शिक्षक का नाम प्रमोद मनोहर है जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बदलापुर की घटना कब हुई

बताया जा रहा है कि बदलापुर की घटना 13 अगस्त को सुबह स्कूल टाइम 9 से 12 के बीच में हुई थी। पीड़िता परिवार को बच्चों की हालत देखकर शक हुआ की बच्ची के साथ कुछ गलत हुआ तो उन्होंने बच्ची से पूछा तो उन्होंने अपने माता-पिता को सब कुछ बताया। उसके बाद पिक्चर के माता-पिता ने उसका मेडिकल टेस्ट करवाया तो पता लगा कि हाइमन टूट गई थी। जब फिर पुलिस मेFIRयर की तो बच्ची ने बताया है कि ‘ स्कूल में एक दादा ने बाथरूम में ले जाकर हमारे कपड़े खोल दिए।’उसके बाद हमारे निजी अंगों को छेड़छाड़ किया। बच्चिया चपरासी को दादा के नाम से बुलाती थी। मराठी में दादा का मतलब बड़ा भाई होता है। आरोपी की पहचान अक्षय शिंदे के रूप में हुई है और पुलिस तो गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर पॉकसो एक्ट लगाया है।

FIR दर्ज होने के बाद बदलापुर में जनता में जबरदस्त आक्रोश हो गया। गुसाईं पीने स्कूलों में तोड़फोड़ की रेलवे स्टेशन बंद कर दिया रेल मार्ग बाधित कर दिया। जिस कारण रेल गाड़ियों का रूट मे बदलाव करना पड़ा।बदलापुर बवाल कांड में तीन पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया है।सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर, पुलिस इंस्पेक्टर हेड कॉन्स्टेबल को सस्पेंड किया गया है। बदलापुर बवाल की जांच के लिए आईपीएस आरती सिंह को SIT का हेड बनाया गया है. वहीं, उज्जवल निकम सरकारी वकील होंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!