Homeभारत70 नेशनल अवार्ड मे कांतारा क ऋषभ शेट्टी ने जीता बेस्ट एक्टर...

70 नेशनल अवार्ड मे कांतारा क ऋषभ शेट्टी ने जीता बेस्ट एक्टर का और KGF 2 का भी जलवा।

स्वतंत्रता दिवस के बाद 16 अगस्त 2024 को सिनेमा जगत का सबसे बड़ा सम्मान वाला अवार्ड नेशनल फिल्म अवार्डकी घोषणा हुई। यह 70वा नेशनल अवार्ड था। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इस अवार्ड की घोषणा की और विजेता के नाम की लिस्ट जारी की। इस अवार्ड में अगर किसी फिल्म का दबदबा रहा है तो वो फ़िल्म अयान मुखर्जी की फ़िल्म ब्रह्मास्त्र का रहा। ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और नागार्जुन ने अभिनय किया। इस बार अवार्ड उन फिल्मो को दिए जिन्हे सेन्सर बोर्ड ने 1 जनवरी 2022 से 31 दिसंबर 2022 के बीच सेंसर सर्टिफिकेट दिया है।

70 वे नेशनल अवार्ड का आयोजन सुचना एवं प्रसारण मंत्रालय मे किया गया। वहा पर विजेताओं के नामो का एलान हुवा और भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें सम्मानित किया। फ़िल्म इंडस्ट्री मे हर किसी का सपना होता है की जिन्दगी मे एक बार नेशनल अवार्ड मिल जाए बस दूसरे अवार्ड मिले या ना मिले। 70 वे नेशनल अवार्ड मे हिंदी फिल्मो बॉलीवुड से ज्यादा तो साउथ की फिल्मे जिन्होंने ये अवार्ड जीता है। इसके अलावा असम और गुजरात की फिल्मो ने भी इस नेशनल अवार्ड मे अपना जलवा बिखेरा है।

रणवीर कपूर और आलिया भट्ट अभिनित फ़िल्म ब्रम्हशास्त्र पार्ट 1 ने 3 अलग अलग कैटेगरी मे अवार्ड जीता है। फ़िल्म इडस्ट्री के महान म्यूजिक डायरेक्टर ए आर. रहमान ने बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवार्ड जीता है। वही अपनी आवाज के जादू बिखरने वाले गायक अरिजीत सिंह ने बेस्ट सिंगर का अवार्ड जीता है। कन्नड़ फ़िल्म कान्तारा के हीरो ऋषभ शेट्टी न बेस्ट एक्टर का अवार्ड जीता। कांतारा फ़िल्म ने वाकई मे दर्शकों को बहुत इम्प्रेस किया नई कहानी और कम बजत मे फ़िल्म बनी। उसके अलावा बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड नीना गुप्ता को मिला है। इस अवार्ड को लेकर नीना गुप्ता बहुत ख़ुश और शोक्ड हुई। उनको राजश्री प्रोडक्शन वाली फ़िल्म ऊँचाई के लिए नेशनल अवार्ड मिला।

बेस्ट मेंशन एक्टर अवार्ड बॉलीवुड के एक्टर मनोज वाजपेयी को मिला गुलमोहर फ़िल्म के लिए। इसके अलावा गुलमोहर को बेस्ट हिंदी फ़िल्म अवार्ड भी मिला है। 70 वे नेशनल अवार्ड मे धूम मचाने वाली कन्नड़ और हिंदी फ़िल्म प्रशांत नील की यश के अभिनय वाली फ़िल्म KGF 2 को बेस्ट कन्नड फ़िल्म ओर प्रशांत नील को एक्शन डायरेक्शन का अवॉर्ड मिला है। इसके अलावा

70 नेशनल अवार्ड जीतने वालो की लिस्ट

बेस्‍ट फीचर फिल्‍म – अट्टम (मलयालम), बेस्‍ट हिंदी फिल्‍म – गुलमोहर, बेस्‍ट डायरेक्‍टर – सूरज बड़जात्‍या (ऊंचाई), बेस्‍ट म्‍यूजिक डायरेक्‍टर (बैकग्राउंड) – एआर रहमान (पोन्‍न‍िय‍िन सेल्‍वन 1), बेस्‍ट पॉपुलर फिल्‍म अवॉर्ड – कांतारा (ऋषभ शेट्टी), बेस्‍ट फीचर फिल्‍म ऑन नेशनल, सोशल इश्‍यू – कच्‍छ एक्‍सप्रेस (गुजराती), बेस्‍ट कन्‍नड़ फिल्‍म – KGF चैप्‍टर 2, बेस्‍ट तमिल फिल्‍म – पोन्‍न‍िय‍िन सेल्‍वन 1, बेस्‍ट तेलुगू फिल्‍म – कार्तिकेय 2, बेस्‍ट मराठी फिल्‍म – वाल्‍वी, बेस्‍ट बंगाली फिल्‍म – काबेरी अंतराधन, बेस्‍ट ताइवा फिल्‍म – सिकाइसल, बेस्‍ट मलयालम फिल्‍म – सऊदी वेल्लक्का, बेस्‍ट असमी फिल्‍म – ईमुथी पुथ।

बेस्‍ट एक्‍टर – ऋषभ शेट्टी (कांतारा), बेस्‍ट एक्‍ट्रेस – नित्‍या मेनन (थिरुचित्रम्बलम), मानसी पारेख (कच्‍छ एक्‍सप्रेस) स्‍पेशल मेंशन अवॉर्ड – मनोज बाजपेयी (बेस्ट एक्टर- गुलमोहर), बेस्‍ट एक्‍ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल – नीना गुप्‍ता (ऊंचाई), बेस्‍ट एक्‍टर इन सपोर्टिंग रोल – पवन राज मल्‍होत्रा (फौजा, हरियाणवी फिल्‍म), बेस्‍ट फिल्‍म की एनिमेशन-विजुअल इफेक्‍ट्स – ब्रह्मास्‍त्र पार्ट 1 (अयान मुखर्जी)

बेस्‍ट प्‍लेबैक सिंगर (फीमेल) – बॉम्‍बे जयश्री (सउदी वेल्लक्का), बेस्‍ट प्‍लेबैक सिंगर (मेल) – अरिजीत सिंह (केसरिया, ब्रह्मास्‍त्र), बेस्‍ट म्‍यूजिक अवॉर्ड – प्रीतम (ब्रह्मास्‍त्र) बेस्‍ट लिरिक्‍स अवॉर्ड – नौशाद सादर खान (फौजा-हरियाणवी मूवी), बेस्‍ट स्‍टंट कोरियोग्राफी – KGF चैप्‍टर 2, बेस्‍ट एडिटिंग अवॉर्ड – अट्टम (मलयालम), बेस्‍ट प्रोडक्‍शन डिजाइन – अपराजितो, बेस्‍ट बुक ऑन सिनेमा – किशोर कुमार: द अल्‍टीमेट बायोग्राफी (अनुराधा भट्टाचार्जी, पार्थ‍िव धर) स्‍पेशल मेंशन (म्‍यूजिक मेंशन) – संजय सलील चौधरी

बेस्‍ट एक्‍शन डायरेक्‍शन अवॉर्ड – KGF चैप्‍टर 2 (Anbariv) बेस्‍ट मेकअप – अपराजितो (सोमनाथ कुंडू), बेस्‍ट प्रोडक्शन डिजाइन – अपराजितो (आनंद आध्‍या), बेस्‍ट साउंड डिजाइन – पोन्‍न‍िय‍िन सेल्‍वन 1 (आनंद कृष्‍णामूर्ति), बेस्‍ट सिनेमेटोग्राफी – पोन्‍न‍िय‍िन सेल्‍वन 1 (रवि वर्मन), बेस्‍ट चाइल्‍ड आर्टिस्‍ट – श्रीपथ (मलिकापुरम)।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!