राजस्थान के जैसलमेर जिले में आज एक जोरदार टोमेक की आवाज सुनाई दी। कहां जा रहा है कि रहस्य में आवाज 40 किलोमीटर तक सुनाई दी गई। जोरदार धमाके की आवाज आने के बाद आसपास के लोग बहुत भयंकर डर के माहौल में है लेकिन ये आवाज़ कहाँ से आयी और कैसे आयी इसकी कोई अधिकारीक पुष्टि नहीं हुई हे। वैसे आसपास के क्षेत्रवासी आवाज सुनने की पुष्टि की है। 40 किलोमीटर तक आवाज सुनाई देने की पुष्टि की गई है।
जब क्षेत्रवासी ने इतनी भयंकर आवाज सुनी तो किसी ने बताया की कोई मकान गिरा हे किसी ने बताया कही एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट हुवा उसके बाद सदर थाना क्षेत्र के किता गांववासियो ने फ़ोन किया। जिसके थानाधिकारी ASI नारायण सिंह चारण किता पहुचे लेकिन उनको कुछ भी नहीं मिला।हालांकि जैसलमेर के कई अलग-अलग क्षेत्रों से लोगों ने धमाके जैसी इस आवाज को सुने जाने की बात कही है। दोपहर करीब 2 बजे के आस-पास जोर के रहस्यमयी धमाके की आवाज गूंज उठी। इस आवाज को सुनकर लोग घरों, दुकानों व मोहल्लों से बाहर आए।