Homeक्रिकेटविनेश ने मेडल के लिए बाल, नाख़ून और अपना खून भी निकाल...

विनेश ने मेडल के लिए बाल, नाख़ून और अपना खून भी निकाल दिया फिर भी ओलंप‍िक में अयोग्य घोष‍ित।

और पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की रेसलर बिजनेस फोगाट को बड़ा झटका लगा है। कुछ कंट्रोल पहले अपने फोगाट को सिल्वर और गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद पर बधाई दी जा रही थी लेकिन अवनीश फोगाट को ओलंपिक से डिसक्वालीफाई कर दिया गया है।एसोसिएशन से जुड़े सूत्रों के मुताबिक विनेश फोगाट बुधवार सुबह गोल्ड मेडल के लिए फाइनल मुकाबले से पहले 50 kg वजन को कायम नहीं रख सकीं। विनेश ओलिंपिक में इसी वेट कैटेगरी में खेल रही हैं। बताया जा रहा है कि विनेश फोगाट का वजन 50 किलो से 100 ग्राम ज्यादा था। इसकी जानकारी इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन से जानकारी सार्वजनिक कर दी है।

विनेश फोगाट ने मंगलवार को ही पेरिस ओलंपिक के प्री-क्वार्टर और क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीतकर महिलाओं के फ्री स्टाइल 50 किग्रा के सेमीफाइनल में  जगह बनाई थी। बताया जा रहा है कि विनेश फोगाट ने पूरी रात सोए बिना बहुत अभ्यास किया और सुबह उनको पता लगा कि उनका वजन 2 किलो ज्यादा है। उसके बाद 19 फौगाट ने ना कुछ खाया वह खूब पानी पिया जिससे कि उनका वजन 1 किलो 900 ग्राम काम हुआ। इतनी मेहनत करने के बाद बिजनेस फोगाट का वचन 100 ग्राम ज्यादा रह गया। विनेश फोगाट के वजन को 100 ग्राम कम करने के लिए कुछ समय की मांग की थी लेकिन इस मांग को ठुकरा दिया और फोगाट को डिसक्वालीफाई कर दिया। इस कल भारत को बहुत बड़ा झटका लगा और विनेश फोगाट ओलंपिक से बाहर हो गई है।

बताया आ रहा हे की विनेश फोगाट ने वजन कम करने के लिए अपने बाल और नाखून तक काट दिए। बड़ी बात ये है कि उन्होंने अपना खून तक निकाला।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोगाट के लिए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘विनेश, आप चैंपियनों में चैंपियन हैं। आप भारत का गौरव हैं और हर भारतीय के लिए प्रेरणा हैं। आज की असफलता दुख देती है। काश मैं शब्दों में उस निराशा की भावना को व्यक्त कर पाता जो मैं अनुभव कर रहा हूं।

ओलंपिक से बाहर होने के बाद फिनिश फोगाट बेहोश हो गई है और उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।उनको IV फ्लूइड देने की सिफारिश की गई है। विनेश ड‍िहाइड्रेशन के कारण अस्पताल में भर्ती की गई थीं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!