Homeभारतओलंपिक इतिहास में जो नहीं हुआ, वो विनेश ने कर दिखाया ...

ओलंपिक इतिहास में जो नहीं हुआ, वो विनेश ने कर दिखाया ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला पहलवान।

विनेश फोगाट ने भारत के लिए 1पदक पक्का कर दिया हे। विनेश फोगाट ने ओलंपिकमे तिरंगा बड़ी शान से लहरा दिया हे। विनेश फोगाट ने महिला 50 किग्रा फ्रीस्टाइल इवेंट के फाइनल में एंट्री कर ली है. वो ओलंपिक इतिहास में महिला कुश्ती के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर भी बन गई हैं. विनेश फोगाट ने ओलपिंक मे इतिहास रच दिया हे। व‍िनेश फोगाट ने मंगलवार को महिला 50 किग्रा फ्रीस्टाइल इवेंट के सेमीफाइनल में क्यूबा की रेसलर युसनेइलिस गुजमैन 5-0 से बड़ी जीत दर्ज हासिल की हे।

रियो ओलंपिक में चोट की वजह से हटने और फिर टोक्यो ओलंपिक में राउंड ऑफ 16 से बाहर होने के बाद विनेश ने इस साल अपना लोहा मनवाया और फाइनल मे भारत को गोल्ड या सिल्वर मेडलदोनों मे से 1 जरूर दिलाएगी। पहले मैच यानी प्री क्वार्टर फाइनल में विनेश ने चार बार की विश्व चैंपियन और टोक्यो ओलंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट सुसाकी को 3-2 से हराया था। फिर ओकसाना को क्वार्टर फाइनल में 7-5 से हराया। अब सेमीफाइनल में 5-0 से जीत हासिल कर फाइनल में जगह बना दी हे। फाइनल मे विनेश का मैच अमेरिका की सारा हिल्डेब्रांट से होगा।

विनेश फोगाट ने जापान की सुसाकीसे था जो अपने अंतराष्ट्रीय करियर मे 1मैच भी नहीं हारी। सुसाकी ने अंतराष्ट्रीय स्टर पर 82 मैच खेले जो सभी मैच मे जीत हासिल की लेकिन सुसाकी को विनेश फोगाट ने उसके अजय रथ को रोक दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!