Homeक्रिकेटभारत बनाम श्रीलंका का दूसरा वन डे आज पलड़ा भारत का भारी।...

भारत बनाम श्रीलंका का दूसरा वन डे आज पलड़ा भारत का भारी। Sony liv पर आएगा लाइव

भारत और श्रीलंका के पहले ONE-DAY मैच टाई होने के बाद आज दूसरा ONE-DAY मैच कोलम्बो मे खेला जाएगा जो मैच दिन रात फ्लड लाइट मे खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार ये मैच 2:30 बजे शुरू होगा और टॉस के लिए दोनों कप्तान को 30 मिनट पहले मैदान मे आना पड़ेगा। पहला मैच टाई होने के बाद ये सीरीज बहुत रोमांचक मोड़ मे चली गयी हे। पहले ONE-DAY भारत ने अपनी ही गलती से मैच टाई करवाया भारत 15 बॉल मे 1 रन की आवश्यकता थी लेकिन भारत के आखिरी बल्लेबाज अरशदीप सिंह ने पहली ही बॉल पर बड़ा शॉट मारने के चक्कर मे आउट हो गए। जिस तरह से पहले मैच मे प्रेमदासा की पिच स्पिनर को मदद कर रही थी माना जा रहा हे फिर पिच स्पिनर को मदद करेंगी।

पहले मैच टाई होने के बाद भारतीय टीम मे बदलाव नहीं होने की पूरी उम्मीद हे क्योंकि जिस तरह की प्रेमदासा की पिच स्पिनर को मदद दी us हिसाब से भारत के गेन्दबाजो ने अच्छी गेंदबाजी करी और भारतीय बल्लेबाजो ने रोहित शर्मा के अलावा सबने औसत बल्लेबाजी की जिसमे विराट कोहली और शुभमन गिल थोड़े दबाव मे खेले और फँस कार खेल रहे थे। शिवम दुबे को अभी और मौके मिलेंगे लेकिन उनको युवराज की तरह देखना ये एल बेईमानी हे। भारत के कप्तान रोहित शर्मा भारत को तेज शुरुआत देंगे लेकिन भारत के और बल्लेबाज को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी पड़ेगी।

पहला मैच टाई होने के बाद अब श्रृंखला मे 2 मैच बचे हे जो दोनों टीम के कप्तान चाहेगे की दोनों मैच उनकी टीम जीते जिससे की सीरीज 2-0 से जीते। श्री लंका और भारत को अगर ये सीरीज पर कब्जा वही टीम करेंगी जो बचे हुवे दोनों मैच जीतेगी। हालांकि सीरीज जीतने का पलड़ा ज्यादा भारी भारत का हे क्योंकि रोहित शर्मा की कप्तानी बहुत ही शानदार हे और उनकी बल्लेबाजी तो भारत को और ज्यादा मजबूत करती हे। विराट कोहली भी अगर फॉर्म मे आ जाते हे तो फिर सोने पे सुहागा होगा बाकी बल्लेबाज शुभमन गिल, के एल राहुल को भी थोड़ा सम्भल र खेले और भारत को पहले बल्लेबाजी करें तो बड़े स्कोर बनाकर दे या चेस मे करते समय भारत को मजबूती प्रदान करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!