Homeविश्लेषणबलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तान और चीन के CPEC को पूरा नष्ट कर...

बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तान और चीन के CPEC को पूरा नष्ट कर दिया।

बलुचीस्तान पाकिस्तान से अलग होना चाहता हे क्युकी बलूच पाकिस्तान मे अल्पसंख्यक हे और उनको पाकिस्तान मे पूरा हक नहीं मिलता। इसलिए बगावत करके खुद को आज़ाद करवाकर नया देश बनाना चाहता हे।

लेखक — गिरिराज शर्मा

26 अगस्त 2024 को बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में कई हमले किए, जिनमें कम से कम 70 लोग मारे गए, जिनमें 14 सैनिक भी शामिल थे। इन हमलों का मुख्य उद्देश्य चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) और इसके तहत चल रही परियोजनाओं को निशाना बनाना था। BLA ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि यह उनके “Operation Hereof” का हिस्सा था, जिसमें उन्होंने सुरक्षा बलों और अन्य लक्ष्यों पर हमला किया। इन हमलों में रेलवे लाइनों, पुलिस स्टेशनों और सड़कों पर हमले शामिल थे।

लिबरेशन आर्मी (BLA) ने “Operation Hereof” के तहत बलूचिस्तान के विभिन्न हिस्सों में एक साथ कई हमले किए। इन हमलों में ग्वादर, तुर्बत, और क्वेटा शामिल थे। ग्वादर में, BLA ने एक सैन्य काफिले और CPEC परियोजना से जुड़े कार्यकर्ताओं पर हमला किया, जिसमें कई लोग मारे गए। तुर्बत में, उन्होंने पुलिस स्टेशन और सरकारी भवनों को निशाना बनाया। क्वेटा में, बम धमाकों से रेलवे लाइनों और सड़कों को नुकसान पहुंचाया गया। इस पूरे ऑपरेशन का उद्देश्य पाकिस्तान और चीन के हितों को नुकसान पहुंचाना था।

। बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने एक वीडियो जारी किया है। इसमें बीएलए के एक लड़ाके ने चीन और पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा है कि ये जमीन सिर्फ और सिर्फ उनकी है। चीन और पाकिस्तान इस धरती पर रुकेंगे तो नुकसान उठाएंगे। ऐसे में अगर चीन और पाकिस्तान के लोग मरना नहीं चाहते तो बलूचिस्तान छोड़कर चले जाएं। बीएलए मजीद ब्रिगेड की ओर से चीन-पाकिस्तान को ये धमकी दी गई है।

हमले का पूरा विश्लेषण

आज बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी BLA ने, पाकिस्तान की बलूचिस्तान में चीन द्वारा डेवलप किए जा रहे CPEC प्रोजेक्ट को इतना भारी क्षति पहुंचाई की, इसका आकलन करने के लिए चीन और पाकिस्तानी ऑथॉरिटी को महिने लग जाएंगे. BLA ने, चीन द्वारा CPEC प्रोजेक्ट में बनाए गए 2 दर्जन से ज्यादा बड़ी सड़क ब्रिज, रेल लाइन की पटरियां एवं 16 रेल ब्रिज को बम से उड़ाकर पूरा नष्ट कर दिया है। सैकड़ों की संख्या चीन से आ रहे मालवाहक ट्रकों को आग के हवाले कर दिया है। CPEC प्रोजेक्ट को सुरक्षा दे रहे पाकिस्तानी सेना के करीब 165 जवानों को मार गिराया है. CPEC प्रोजेक्ट में काम कर रहे तकरीबन 118 चीनी इंजीनियरों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। 4 बड़े इलेक्ट्रिक ग्रिड को बम धमाके में नष्ट कर दिया है। 39 से ज्यादा पेट्रोल पंपों को आग के हवाले कर दिया है. तकरीबन 45 से 70 किलोमीटर तक CPEC प्रोजेक्ट के हाइवे को नष्ट कर दिया है। BLA ऑपरेशन HEROF के जरिए यह अटैक किया है। अभी और विस्तृत जानकारी की अपेक्षा हे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!