HomeमोबाइलVIVO अपने नए मोबाइल से मार्किट मे धमाका करने आ गया हे

VIVO अपने नए मोबाइल से मार्किट मे धमाका करने आ गया हे

भारत मे vivo ने अपने दो मोबाइल लांच 7 अगस्त को किए हैं। यह दोनों फोन विवो के V सीरीज प्रीमियम सेगमेंट में आएंगे। दोनों फ़ोन बहुत ही शानदार हे और पहली ही झलक मे ये फोन बहुत पंसद आने वाला हे। वो ने यह दोनों फोन v30 सीरीज के सक्सेसफुल होने के बाद इसको लॉन्च किया है। वो के इन दोनों फोन का नाम V40 और V40 प्रो है। वीवो अपने रेंज के अंदर सबसे अच्छी डिजाइन कमरे के लिए करता है और फोन के लोक के ऊपर बहुत काम करता है लेकिन इस बार वो ने इस फोन पर बहुत वर्क किया है। देखते इस मोबाइल की विशेषता।

इस मोबाइल की कैमरे की बात की जाए तो पीछे तीन कमरे हैं जो 50 मेगापिक्सल के कैमरे है और सेल्फी कैमरा भी इसका 50 मेगापिक्सल के है। इस फोन की कैमरे की सबसे अच्छी गारंटी जो है ज़िसी का लोगो हे जो VIVO के कैमरे मे जान डाल देता हे। इस मोबाइल का में कैमरा 50 मेघा पिक्सल का है जो OIS SONY IMX 921। पीछे कैमरा और है जो 50 मेगापिक्सल का कैमरा है जो 2X ज़ूम टेलीफोटो पोट्रेट कैमरा। एक कैमरा और इसमें जो भी 50 मेगापिक्सल कैमरा हे जो अल्ट्रा वाइड एंगल का काम करता है और इसमें ऑटोफोकससाथ मे औरालाइट वाला फ़्लैश भी हे फ्रंट कैमरा भी इसका 50 मेगापिक्सल वाला हे। सेल्फी कैमरा इसमें वाइड एंगल हे जिसमें ज्यादा लोगों की सेल्फी आ सके।

यह मोबाइल बहुत स्लीम में हूं इसका जो वेट है 192 ग्राम का है। पीछे जोड़ी कर पर डिजाइन है वह बहुत सुंदर है और पहली बार यह डिजाइन निकली है। 5500Mah बैटरी है और 80 वाट चार्जर को सपोर्ट करता है। तो सबसे अच्छी बातें की इसमें चार्जर साथ में ही आएगा। इसके अलावा इस पर जो स्क्रीन है वह 3D कर्व स्क्रीन है। जो 6.78 इंच की साइज हे एमोलेड स्क्रीन साथ में। जिस कारण इस फोन की डिजाइन बहुत ही शानदार है।

ये मोबाइल IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आते जो इसकी ड्युरेबिलिटी मे चार चाँद लगा देते हे। जिस कारण फोन की ज्यादा मजबूती होती है गिरने पर टूटने खतरा कम होता है। साथ सर्च अंडरवाटर रेसिस्टेंट मिलती हे जिस कारण आप बारिश मे भी फोटो ले सकते हे। ड्युरेबिलिटी में बहुत शानदार मोबाइल है यह।

प्रो वेरिएंट में MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर मिलता है, जबकि स्टैंडर्ड वेरिएंट में Snapdragon7 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। जिसमे रेम 8GB और 12GB के ऑप्शन आते हे रोम 256 और 512 मे आती हेजो इसको बहुत खास बनाता हे।

वैसे VIVO 40 और VIVO 40pro मे डिफरेंस वीवो pro मे टेलीफोटो कैमरा मिल जाता हे लेकिन वीवो 40 मे नहीं मिलेगा। VIVO V40 Pro में MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर मिलता है जबकि वीवो 40 मे Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है।

Vivo V40 के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये है। इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपये है, जबकि 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये है. ये फोन ब्लू, लोटस पर्पल और टाइटेनियम ग्रे में आता है।

Vivo V40 Pro दो कॉन्फिग्रेशन में आता है। इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये है। वहीं 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 55,999 रुपये है. ये फोन ब्लू और टाइटेनियम ग्रे कलर में आता हे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!