HomeभारतICU में विस्फोट और आग: एक मरीज की मौत, 10 मरीज भर्ती

ICU में विस्फोट और आग: एक मरीज की मौत, 10 मरीज भर्ती

ग्वालियर में मंगलवार को सुबह सबसे बड़े अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भीषण हादसा हो गया। यहां के जया रोग्य अस्पताल के आइसीयू में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब AC में ब्लास्ट के साथ आग लग गई। पूरा आइसीयू धुएं से भर गया था। इस हादसे में आइसीयू में भर्ती एक मरीज की मौत की खबर है, जबकि 10 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। जिस मरीज की मौत हुई है, वो दो दिन से वेंटीलेटर पर था।

ग्वालियर के सबसे बड़े अस्पताल जयारोग्य अस्पताल (JAH) के ट्रॉमा सेंटर में विस्फोट के साथ आग लग गई। घटना मंगलवार सुबह 6:50 की है। आग की खबर लगते ही ट्रॉमा सेंटर में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने 2 मिनट के अंदर ही सभी 10 मरीजों को आईसीयू से बाहर निकाल लिया। वहीं बिजली के सभी पॉइंट बंद कर दिए।

आग के बाद मरीजों को आनन-फानन में दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया।मौके पर पहुंची दो फायर बिग्रेड के आने से पहले ही आग को बुझा लिया गया। जिस आईसीयू में आग लगी थी, उसके 10 मरीजों को तुरंत पास के रूम में शिफ्ट किया गया। आग सूचना मिलते ही जीआरएमसी के डीन डॉ आरकेएस धाकड़, जेएएच अधीक्षक डॉ सुधीर सक्सेना सहित अन्य लोग पहुंचे।घटनाक्रम के मुताबिक जयारोग्य अस्पताल के ट्रामा सेंटर में 10 मरीज भर्ती थे। ट्रामां सेंटर में सीलिंग एसी लगा हुआ था। मंगलवार सुबह अचानक उसमें विस्फोट के साथ आग लग गई। यह एसी आजाद नामक एक मरीज के ठीक ऊपर दीवार पर लगा था। इससे आजाद उसकी चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। यह मरीज पिछले दो दिनों से वेंटीलेटर पर था। थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई।

आईसीयू में विस्फोट के साथ आग लगने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने जांच शुरू कर दी है। एसी में आग कैसे लगी और विस्फोट कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है। मौके पर अस्पताल प्रबंधन के साथ ही जिला प्रशासन के सीनियर अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!