2 अगस्त की रात को बिग बॉस के ओटीटी के तीसरे विनर का ऐलान किया गया। 2 अगस्त को होस्ट अनिल कपूर ने सना मकबूल के हाथ में ट्रॉफी थमाई और उन्हें शो के इस सीजन का विजेता घोषित किया। इसी जीत के साथ एक्ट्रेस को 25 लाख की प्राइज मनी भी अपने नाम कर ली। अपनी इस जीत से सना काफी खुश हैं।सना मक़बूल का बिग बॉस ओटीटी जीतने का सपना पूरा हो गया। लगभग 6 हफ्तों से सना ने कई कठिनायों का सामना करके ये ट्रॉफी को जीता हे। सना ने रैपर नेज़ी को हराकर सीजन 3 का खिताब जीता। सीजन के होस्ट अनिल कपूर ने सना को विनर ट्रॉफी और 25 लाख रुपए का चेक सौंपा। रैपर नेजी दूसरे नंबर पर रहे।
ज़ब बिग बॉस ओटीटी का विनर अनिल कपूर ने जोर से चिल्लाकर सना का नाम घोषित किया तब सना को विश्वास ही नहीं हुवा। सना मकबूल ने अपना नाम सुनकर खुद तो इमोशनल हुई साथ मे सना मकबूल की माँ भी इमोशनल दोनों गले मिलकर रोने लगी।
सना मकबूल ने होस्ट अनिल कपूर से रिक्वेस्ट करी की ये ट्रॉफी वो 2 नंबर पर रहे रैपर नेजी के साथ शेयर करना चाहती हे क्योंकि जब पूरा बिग बॉस के सदस्य उनके खिलाफ थे तब नेजी ने ही उनका साथ दिया और भरोसा भी दिलाया की सना ही ये ट्रॉफी जीतेगी क्योंकि इस लड़की मे बहुत दम हे।
रणवीर शौरी, साई केतन राव, सना मकबूल, नैजी और कृतिका मलिक अंतिम 5 फाइनलिस्ट रहे।