Homeभारतअयोध्या गैंग रेप के आरोपी की सम्पति पर योगी का बुलडोजर चला।

अयोध्या गैंग रेप के आरोपी की सम्पति पर योगी का बुलडोजर चला।

उत्तर प्रदेश के अयोध्या गैंग रेप के मुख्य आरोपी मोईद खान के खिलाफ प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपने तेवर दिखा दिए हे।पीड़ित आरोपी की माँ और सीएम योगी की मुलाकात के 24 घंटे बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने बुलडोजर एक्शन मे आ गयी हे। गैंग रेप के आरोपी मोईद खान की बेकरी को बुलडोजर से ढहा दिया हे और इसके बाद बेकरी का लाइसेंस भी रद्द कर दिया गया। इतना ही नहीं प्रशासन बुलडोजर लेकर गैंग रेप के आरोपी के दूसरी बिल्डिंग पर गया लेकिन इस बिल्डिंग मे पहले से ही पंजाब नेशनल बैंक चालू होने के कारण बैंक को 1 सप्ताह का खाली करने का समय दिया हे। आरोपी की और भी सम्पति हे जिस पर भी बुलडोजर चलना तय हे। अयोध्या मे बुलडोजर वाली कार्यवाही से और अपराधियों मे डर का के हालात पैदा हो गए हे।

अयोध्या मे प्रशासन ने गैंग आरोपी की बेकरी को तोड़ा अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ‘मोईद खान कीजिस बेकरी को ध्वस्त किया गया है वो बेकरी अवैध रूप से एक तालाब के ऊपर बनाया गया था।’

कल तक जब फ़ैजाबाद (अयोध्या) के समाजवादी पार्टी से सांसद अवधेश प्रसाद मोईद खान पर चुप बैठे थे जैसे ही आरोपी के सम्पति पर बुलडोजर चला सपा के सांसद को झटका लगा और बोले ‘मुस्लिम से, यादव से इनकी (बीजेपी वालो की ) पता नहीं कौन सी दुश्मनी है, बता नहीं सकते।’ हालांकि सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया लेकिन ये भी बात एकदम सच हे की बच्ची से गैंग रेप का आरोपी मोईद खान समाजवादी पार्टी का नेता और सपा सांसद अवधेश प्रशाद का करीबी भी हे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!