आसाराम बापू जोधपुर की जेल में यौन उत्पीड़न मामले में सजा काट रहे हैं उसको लेकर बड़ी अपडेट आई है। राजस्थान हाई कोर्ट ने 85 साल के यौन उत्पीड़न के आरोपी आश्रम बापू को 7 दिन की पैरोल दी है। यह पेट्रोल उनका स्वास्थ्य करण के लिए दी गई है। आसाराम बापू 10 अगस्त से जोधपुर एम्स के अंदर भर्ती है। उनको सीने में तेज दर्द की शिकायत है। अब आसाराम बापू पुलिस की कस्टडी में अपने इलाज के लिए महाराष्ट्र में माधव बाग जाएंगे। आसाराम बापू 2013 से जोधपुर की जेल में बंद है। जोधपुर की एक स्पेशल पॉक्सो अदालत ने आसाराम को नाबालिग के बलात्कार का दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।
असल में 2013 से जोधपुर की सेंट्रल जेल में बंद है बंद है। उनको एक नाबालिक रेप के मामले में गिरफ्तार किया गया जिस पर उनके ऊपर पोक्सो एक्ट लगा जिस कारण को जमानत मिलना नामुमकिन था। जेल में रहते हुए रहते हुवे आसाराम बापू पर कैसे चला और और उन पर आरोप सिद्ध हो गए उसके बाद उनको आजीवन सजा हो गई। इसके बीच आसाराम बापू ने निचली कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक जमानत के लिए अर्जी लगाई लेकिन उनको एक बार भी राहत नहीं मिली। यह पहला मौका है जो आसाराम बापू को 7 दिन के पैरोल मिली है। यह पैरोल भी उनके स्वास्थ्य के कारण मिली है। आसाराम बापू को पेरोल मिलने की खबर उनके समर्थकों में बहुत खुशी है और उनके समर्थक जेल के बाहर इकट्ठा हो गए।