Homeभारतसिद्धार्थ इंटरनेशनल होटल में हुक्का बार का पर्दाफाश, 10 हुक्के जब्त।

सिद्धार्थ इंटरनेशनल होटल में हुक्का बार का पर्दाफाश, 10 हुक्के जब्त।

जोधपुर के प्रतापनगर थाना पुलिस ने सूरसागर रोड स्थित होटल सिद्धार्थ इंटरनेशनल की तीसरी मंजिल पर चल रहे एक अवैध हुक्का बार पर शुक्रवार देर रात छापा मारा। इस कार्रवाई में दो संचालकों समेत कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मौके से 10 हुक्के, चीलम, पाइप और विभिन्न फ्लेवर के बॉक्स जब्त किए हैं।

पुलिस उपायुक्त पश्चिम, राजर्षि राज वर्मा के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि होटल सिद्धार्थ इंटरनेशनल में अवैध हुक्का बार चल रहा है। सूचना की पुष्टि के लिए सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों को होटल भेजा गया। जानकारी सही पाए जाने पर पुलिस ने देर रात होटल पर छापा मारा। होटल की तीसरी मंजिल पर अवैध रूप से हुक्का बार संचालित हो रहा था, जहां युवक हुक्का पी रहे थे।छापेमारी के दौरान 10 हुक्के, चीलम, पाइप और सात प्रकार के फ्लेवर बरामद किए गए।

पुलिस ने फलोदी जिले के केलनसर गांव के निवासी करणसिंह और जैसलमेर जिले के लवा गांव के निवासी गणेश मेघवाल को बतौर संचालक गिरफ्तार किया। इसके अलावा भंवराराम मेघवाल, वीरेन्द्र, चौथाराम, मोहन, किसनाराम, गोविंदसिंह, विजय प्रजापत, आसिफ और ओमाराम को शांति भंग करने के आरोप में हिरासत में लिया गया।पुलिस ने हुक्का पीते हुए पकड़े गए 10 व्यक्तियों के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत चालान दर्ज किए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!