Homeभारतविनेश फोगाट ने माँ को याद करके कुश्ती से लिया सन्यास।

विनेश फोगाट ने माँ को याद करके कुश्ती से लिया सन्यास।

भारत की रेसलर विनेश फोगाट ने आज कुश्ती को अलविदा कह दिया है। पेरिस ओलंपिक में फिनिश फोगाट को कुश्ती में फाइनल राउंड के अंदर 100 ग्राम वजन ज्यादा होने पर उनको अयोध्या घोषित कर दिया गया था।पहलवान विनेश ने खेल पंचाट पर सयुंक्त रूप से सिल्वर मेडल की अपील की हे जिसका फैसला आना बाकी हे। विनेश फोगाट को ओलंपिक 2024 में आज अयोग्य घोषित करने पर बहुत दुःख हुवा और वो इस दुःख के कारण उन्होंने कुश्ती से सन्यास ले लिया।

विनेश फोकट ने अपने X हैंडल पर बहुत ही इमोसनल पोस्ट लिखी और अपनी माँ को याद किया। ‘मां कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई. माफ करना। आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके. इससे ज़्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024. आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी. माफी।’ उसके साथ विनेश फोगाट ने अपने फैंस से माफी मांगते हुए कहा कि अब उनका हौसला जवाब दे गया है और वो अब और कुश्ती नहीं कर सकतीं।

विनेश फौगाट ने इस ओलंपिक में बहुत शानदार प्रदर्शन किया अगर। विनेश फोगाट इस ओलंपिक 2024 में आयोजित घोषित नहीं होती तो वह सिल्वर मेडल तो कम से काम पक्का ले आती और उम्मीद यह थी कि सिल्वर नहीं बल्कि विनेश फोगाट अमेरिका की रेसलर को हराकर गोल्ड मेडल लेकर आती। विनेश फोगाट ने इस ओलंपिक के अंदर जापान की उसे रेस्लर हराया जिसने अंतरराष्ट्रीय कुश्ती में लगातार 82 मैच जीते थे उस रेसलर को विनेश फोगाट ने हार का स्वाद चखा दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!