Homeभारतब्रिटेन ने किया मना अमेरिका ने किया वीज़ा रद्द शेख हसीना अब...

ब्रिटेन ने किया मना अमेरिका ने किया वीज़ा रद्द शेख हसीना अब कहाँ जाएगी?

पूर्व बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना कल प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर बांग्लादेश छोड़कर भारत आ गयी क्योंकि बांग्लादेश मे उनके खिलाफ उग्र और हिंसा प्रदर्शन हो रहा हे। बांग्लादेश के हालत बहुत खराव हे और वहा पर दुकाने, हिन्दुओ के घर, मंदिर, होटल और मे तोड़ फोड़ और आगजनी कर रहे हे। फिलहाल शेख हसीना भारत मे रह रही हे और भारत ने शैख़ हसीना को ज़ब तक राजनितिक शरण ना मिल जाए तब तब वो भारत मे रह सकती हे।अभी शेख हसीना सदमे मे हे और भारत सरकार ने उनको वक़्त दिया हे जब तक वो सदमे से बाहर नहीं आ जाती तब तक उनको आराम करने का बोला उसके बाद उनसे बात करके किस देश मे जाना हे पूछेंगे। शेख हसीना को अपना देश बांग्लादेश छोड़ने के लिए मात्र 45 मिनट्स मिले। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा हे की शेख हसीना को दिन का खाना भी नहीं खाने दिया जबकि खाना बना हुवा था।

पहले शैख़ हसीना का इंग्लैंड (Uk) जाना पक्का था क्योंकि शेख हसीना की बहन शेख रेहाना हे जो ब्रिटेन को नागरिक हे और शेख रेहाना की बेटी ट्यूलिप सिद्दीक ब्रिटिश संसद की सदस्य हैं और ट्रेजरी की आर्थिक सचिव तथा हैम्पस्टेड और हाईगेट से लेबर सांसद हैं। उसके बाद माना जा रहा था कि ब्रिटेन उन्हें आसानी से राजनीतिक शरण दे देगा। लेकिन ब्रिटिश सरकार ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेरते उन्हें किसी भी तरह का कानूनी संरक्षण देने से इनकार कर किया है। ब्रिटिश सरकार ने शेख हसीना से कहा है कि अगर उनके खिलाफ कोई कानूनी-कार्यवाही शुरू होती है, तो ब्रिटेन उनका बचाव नहीं करेगा। जिसके बाद शेख हसीना ने दूसरे विकल्पों पर भी विचार करना शुरू कर दिया है।

शेख हसीना के अमरीका से संबंध कभी अच्छे नहीं थे और आज जब वो मुसीबत मे हे तो अमरीका ने भी चाल चली हे।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका ने हसीना का वीजा रद्द कर दिया है। अमेरिका ने तो बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों पर अत्याचार और हत्याओं के लिए जवाबदेही तय करने का आह्वान भी किया है। फिलहाल शेख हसीना की मुसीबत कम नहीं हो रही हे। अभी शेख हसीना भारत मे हे और भारत ने भी किसी प्रकर की समय सीमा तय नहीं की हे वो जब तक चाहे भारत मे रह सकती हे। हालांकि वो जल्दी भारत को छोड़ देगी लेकिन किस देश मे शरण लेगी ये अभी तय नहीं हुवा हे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!