बिहार के जहानाबाद में सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में बहुत बड़ा हादसा हो गया है। सावनका सोमवार होने के कारण जहानाबाद सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों की बहुत भीड़ थी और इस मंदिर में लंबी-लंबी कतारे भी थी। बताया जा रहा है कि रविवार रात 11:30 बजे की बात है वहां पर कुछ लोगों के बीच में आपसी में बहस बाजी हुई फिर बहस बाजी से उनमें आपस में हाथापाई हो गई जिस कारण वहां पर भीड़ में और नियंत्रण हो गया। इस कारण वहां पर भगदड़ मच गई और वहां की भीड़ नियंत्रण हो गई। बताया जा रहा है कि इस भगदड़ में लगभग 12 से 15 के बीच में लोग घायल हुए हैं और सात से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। करने वाले में 6 महिलाएं और एक पुरुष से।
बंदर के बाद पुलिस प्रशासन और स्वयं सेवक संघ आ गए और उन्होंने बिगड़े हुए हालात को संभाल लिया लेकिन उससे पहले ही एक दर्द से ज्यादा लोग घायल हुए और सात लोगों की मौत हुई है।जहानाबाद SHO दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने कहा jf DM और SP ने घटनास्थल का दौरा किया और वे स्थिति का जायजा ले रहे हे। हम मृतकों और घायलों के परिवार से मिल रहे हैं और उनसे पूछताछ कर रहे है। हम लोगों (मृतकों) की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं, इसके बाद हम शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजेंग कुल 7 लोगों की मौत हो गई है।
पटना स्थल पर मौजूद लोग बता रहे हैं मंदिर के पास फूलों की दुकान है वहां पर उन्हें आपस में झगड़ा होगा और झगड़ा होने के कारण भगदड़ मच गई। लोग एक दूसरे के ऊपर पैर रखकर भागने लगे जिस कारण के लोगों की मौत हो गई। मंत्री की भीड़ में खड़े लोगों का कहना है कि वहां पर लगभग 25 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है लेकिन प्रशासन इसका जवाब नहीं दे रहा है और रात को 12:00 से हॉस्पिटल के अंदर गए घायलों को और मृतको लेकर जा रहे हैं। लोग यह भी बता रहे हैं की घटना स्थल पर ना कोई पुलिस थी और ना कोई सुरक्षा प्रबंध थे। एक एंबुलेंस में चार पांच लोगों की जा रहे हैं। घटना की जानकारी के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव में जुट गई है।