महाराष्ट के ठाणे जिले मे बदलापुर छोटा कस्बे मे एक स्कूल मे 4 साल की बच्चियों के साथ कुकर्म वाले मामले को लेकर लोगो मे बहुत गुस्सा है। अब इस मामले आरोपी अक्षय शिंदे के पिता ने अपने बेटे को निर्दोष बताया और बोले की उसके बेटे को फंसाया आ रहा है। आरोपी अक्षय शिंदे इस काण्ड के बाढ़ पुलिस हिरासत मे है। जिस तरह से अक्षय शिंदे के परिवार ने अपने बेटे आरोपी अक्षय शिंदे के बारे मे जो बयान दिया उससे तो केस मे एकड़ नया मोड़ आ सकता है। अक्षय शिंदे के पिता ने बताया की उसके बेटे को इस मामले मे फंसाया जा रहा है जो भी काण्ड हुवा उसमे उसके बेटे का कोई हाथ नहीं है।
अक्षय शिंदे की माँ ने तो अपने बेटे के लिए बहुत बड़ी बात बोली है। अक्षय शिंदे ने एक लोकल मराठी चैनल से बात करते हुवे बोला बे की। आरोपी के माँ ने बताया की अक्षय शिंदे दिमागी तौर पर स्वस्थ नहीं है और ना वो नॉर्मल है। बचपन से ही उसके बेटे के सर दर्द रहता है और उसका ट्रीटमेंट भी चल रहा है साथ मे कुछ दवाइयां चल रही है। इसके अलावा आरोपी अक्षय की माता ने बताया की अक्षय को 2 सप्ताह पहले ही स्कूल मे बाथरूम साफ करने का काम मिला। वो सिर्फ स्कूल मे बाथरूम साफ करता। वो सुबह जल्दी जाता स्कूल और स्कूल की छुट्टी होने के बाद ही वो घर आता।
पीड़िता के परिवार ने स्कूल के प्रिंसिपल पर आरोप
पीड़ित बच्ची के परिवार के सदस्य ने एक लोकल चैनल को एक सन सनीखेज बयान दिया। रिश्तेदार ने बताया की जब बच्ची के साथ कुछ गलत होने का अंदेशा हुवा तो बच्ची का मेडिकल कराया। जब मेडिकल रिपोर्ट मे बच्ची के साथ कुछ गलत होने की पुष्टि हुई तो परिवार वाले मेडिकल रिपोर्ट लेकर स्कूल के प्रिंसिपल के पास गए तब प्रिंसिपल ने बहुत अजीब बयान दिया। स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया की ये बच्ची का कौमार्य भंग साइकिल चलाने से हुवा है। प्रिंसिपल ने स्पष्ट रूप से ये मना कर दिया की बच्चियों के साथ 1 प्रतिशत भी गलत नहीं हुवा। पीड़ित परिवार ने ये भी बताया की पुलिस भी हमें धमका रही है और स्कूल प्रशासन और पुलिस सही जाँच नहीं कर रही है।
एक और आरोपी अक्षय के पडोसी ने बताया की अक्षय ने दो शादी करी है। पहली पत्नी अक्षय की गलत आदत का कारण छोड़कर चली गई। चार महीने पहले ही अक्षय की दूसरी शादी हुई जो कुछ दिनों से दिखाई नहीं दे रही है। आरोपी अक्षय के पड़ोसी ने बताया कि उन्हें कभी लगाई नहीं की अक्षय ऐसी हैवानियत कर सकता है। अक्षय का नाम सुनकर मोहल्ले वाले बहुत सदमे में है। दूसरी और दंगाई भीड़ में अक्षय के घर में तोड़फोड़ कर दी है लेकिन अक्षय का परिवार घटना के अगले दिन से ही गायब हो गया है।