Homeभारतपत्नी और बेटी को मारकर करनपुर घाटी कि खाई मे फेका बेटी...

पत्नी और बेटी को मारकर करनपुर घाटी कि खाई मे फेका बेटी 20 घंटे बाद जिन्दा खाई से बाहर आयी! दिल दहलाने वाली घटना।

करौली के करणपुर घाटी इलाके में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई हे जहां पर एक महिला का शव नग्न अवस्था में मिला है। मृतक महिला की बेटी ने अपने पिता और एक रिश्तेदार पर माँ कि हत्या का आरोप लगाया हे। बच्चों ने बताया कि उसको भी जान से मारने की कोशिश की गई लेकिन वह किसी तरह बच गई।

घटना 13 सितंबर की रात की है जब जब बच्ची के पिता और रिश्तेदार ने मिलकर उसकी मां की हत्या कर दी इसके बाद दोनों ने बच्ची के साथ में मारपीट की और गला दबाया। गला दबाने के बाद बच्ची को मृत समझकर खाई मे फेक दिया। बच्ची किसी तरह बच गयी और करीब बीस घंटे के बाद खाई से बाहर निकल आयी।

वहा के ग्रामीणों को लगा कि बच्ची अपने परिवार वालो से खो गयी हे इसलिए डर गयी हे और गांव वालो ने उसे अपने पास रख लिया। गाँव वालो ने बहुत कोशिश कि लेकिन बच्ची कुछ दिन डर के मारे कुछ नहीं बताया।

आज पुलिस और गाँव वालो ने पहौसला बढाकर पूछा तो बच्ची ने पूरी घटना बताई तो गाँव वालो के साथ साथ पुलिस के भी रोंगटे खडे हो गए। बच्ची ने बताया कि उसके पिता और रिश्तेदार ने माँ के बेहरमी से हत्या कर करी और उसको भी मारा और गला दबाया और मरा हुवा समझकर फेक दिया।

बच्ची ने अपने पिता नाम राजेश बताया और अपना गाँव बनगांवबताया लेकिन बच्ची राज्य और जिला नहीं बता पाई। इस कारण आरोपियों तक पहुंचने मे दिक्क़त हो रही हे।

बच्ची कि बताने के बाद पुलिस करनपुर घाटी पहुंची और महिला का शव बरामद किया लेकिन महिला का चेहरा पर इतनी हानि पहुंचाई हे दिया जिस कारण पहचान करना मुश्किल हे। पुलिस ने करनपुर घाटी घटना स्थल से सबूत भी जुटा लिए हे।

DSP सीताराम ने बताया कि पुलिस ने तीन टीमें गठित कर जांच शुरू कर दी है। टीमें स्थानीय क्षेत्र और आरोपियों के ठिकानों (दिल्ली और बनगांव) मे छानबीन कर रही हैं। फिलहाल, बच्ची पुलिस की सुरक्षा में है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!