15 अगस्त को सिनेमाघरों मे एक साथ 3 फिल्मे आ रही है। इन तीनो के बीच बहुत बड़ा क्लैश रहेगा और ये तीनो फिल्मे बड़ी फिल्मे है। फिलहाल तो तीनो का भविष्य क्या होगा कौनसी फ़िल्म सुपरहिट होंगी कौनसी धड़ाम से गिरेगी ये आने वाला वक़्त बताएगा। ये तीनो फिल्मे राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2’ के साथ अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ और जॉन अब्राह्म की ‘वेदा’ है। फिलहाल तो एडवांस बुकिंग की बात करें तो तीनो फिल्मो मे से स्त्री 2 ने बाजी मारी हुई है। इसका मुख्य कारण ये है की इसका ट्रेलर इसके गाने और इसकी पहली फ़िल्म स्त्री की अपार सफलता।
स्त्री 2 ने अपनी एडवांस बुकिंग की खिड़की ओपन हुई और इसका पहला शो 14 अगस्त को रात 9:30 बजे शुरू होगा। स्त्री 2 ने एडवांस बुकिंग के जो झंडे गाड़े है उसमे ऋतिक रोशन की फाइटर को भी पीछे छोड़ दिया है।सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘स्त्री 2’ ने दूसरे दिन शानदार बिजनेस करते हुए 8.78 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो पहले दिन की कमाई के मुकाबले दोगुनी है। इसके साथ ही फिल्म ने 2.9 लाख (295122) टिकटें बेची।
दूसरी फ़िल्म खेल खेल मे आ रही है जिसका लोगो मे उत्साह बिलकुल भी नहीं है। इस फ़िल्म मे अक्षय कुमार जैसे बड़े हीरो होने के बाद भी इसकी टिकट की एडवांस बुकिंग 2,402 एडवांस टिकटें बिकी हैं, इनसे 8.74 लाख की कमाई हुई। अक्षय कुमार की पिछली बहुत सारी फिल्मे फ्लॉप हुई है और ये फ़िल्म भी अगर फ्लॉप होती है तो अक्षय कुमार के बड़ा झटका है।
तीसरी फ़िल्म वेदा की बात करें तो इस फ़िल्म मे जॉन अब्राहिम है। इसकी एडवांव बुकिंग कलेक्शन अक्षय कुमार की खेल खेल मे फ़िल्म से तो ज्यादा अच्छी है। इस फ़िल्म के एडवांस बुकिंग ने भी फ़िल्म पंडितो को चौकाया है। हालांकि इस फ़िल्म की हाइप नहीं है फिर भी इसकी एडवांस बुकिंग 5,969 टिकटें बिकी हैं जिससे मेकर्स को 18.07 लाख का रेवेन्यू हुआ है।
एडवांस बुकिंग की बात करें तो एक बात स्पष्ट है की इन तीनो फिल्मो मे से स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ा धमाका करेंगी। स्त्री 2 का क्रेज़ दर्शकों मे सबसे ज्यादा है और इनके निर्माता को उम्मीद है की फ़िल्म ब्लॉक् बस्टर साबित होंगी। खेल खेल का ट्रेलर भी सुस्त होने के कारण फ़िल्म का क्रेज़ ज्यादा नहीं है इसलिए दर्शकों को फ़िल्म से ज्यादा उम्मीद नहीं है लेकिन जॉन अब्राहम की वेदा फ़िल्म रिलीज़ के बाद बेहतर कर सकती है ये उम्मीद है।