Homeबॉलीवुडअब मलयालम फिल्म के एक्टर और निर्माता बाबूराज पर बलात्कार का आरोप...

अब मलयालम फिल्म के एक्टर और निर्माता बाबूराज पर बलात्कार का आरोप लगा

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता और निर्माता बाबूराज पर एक जूनियर महिला आर्टिस्ट में बलात्कार का आरोप लगाया।

जब हेमा समिति की रेपोर्ट आयी हे जब से मलयालमफ़िल्म इंडस्ट्री के ऐसे ऐसे काण्ड सामने आ रहे हे जैसे ये फ़िल्म इंडस्ट्री नहीं होकर एक महिला कलाकारों के लिए नर्क हो। आज ही मीनू मुनीर ने केरल के जाने माने एक्टर जयसूर्या और मुकेश पर गंभीर आरोप लगाने के बाद आज एक महिला कलाकार ने मलयालम फ़िल्म के जाने माने एक्टर और निर्माता बाबूराज पर बलात्कार का आरोप लगाया। मलयालम फ़िल्म इंडस्ट्री अब ऐसे आरोपों के कारण एकदम निम्न स्तर पर आ गयी हे

जूनियर महिला आर्टिस्ट ने यह बताया कि पटना 2019 की है बाबूराज ने जूनियर महिला आर्टिस्ट को अपने घर पर आने के लिए बोला और कहां किस फिल्म की कास्टिंग के लिए तुमसे बात करनी है उसे फिल्म में तुम एक्ट्रेस होगी। इस मीटिंग में फिल्म के डायरेक्टर और स्क्रीन राइटर भी मौजूद होंगे। महिला आर्टिस्ट ने बताया कि जब वह बाबराज के घर पर गए तो उनके घर पर कोई नहीं था। तब बाबूराज ने बोला आप इस रूम में अकेले बैठ जाओ डायरेक्टर और स्क्रीन राइटर भी आते ही होंगे। जब वह आएंगे तब मीटिंग शुरू करेंगे। काफी देर इंतजार करने के बाद कोई नहीं आया। फिर बाबू राज उसे कमरे में अकेले आए ओ मेरे साथ बलात्कार करने की कोशिश की। मैं जानती हो कि मैं किस प्रकार से बाबू राज के घर से निकली हूं। उसे दिन के बाद वह कभी भी बाबूराज से नहीं मिली।

जूनियर आर्टिस्ट महिला ने दावा किया है कि बाबराज उसके बाद भी उनको व्हाट्सएप पर बहुत गंदे गंदे मैसेज किए लेकिन मैंने उनकी एक मैसेज का जवाब भी दिया। जूनियर आर्टिस्ट महिला ने दावा किया कि बाबूराज ने कई महिलाओं के साथ यौन शोषण किया है लेकिन बाबूराज बहुत शक्तिशाली आदमी है इसलिए महिलाएं सामने आने से डरती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!