अजय देवगन और तब्बू स्टारर फ़िल्म औरो मे कहाँ दम था रिलीज हुई हे। इस फ़िल्म का लोगो को बेसब्री से इंतजार था। हालांकि ये फ़िल्म जुलाई के पहले सप्ताह मे आने वाली थी लेकिन बार बार डेट की प्रॉब्लम के कारण या कल्कि जैसी दमदार फ़िल्म से कलेश से बचने के लिए 19महीने बाद फ़िल्म रिलीज़ हुई हे। तब्बू और अजय देवगन की जोड़ी जब जब फ़िल्म मे आती हे तब तब ये दोनों सिनेमाघरो मे धमाका करते हे। ज़ब इस फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ तो भी इनके फैन्स को लगा की ये फ़िल्म मे फिर इन दोनों मा जादू बॉक्स ऑफिस पर चलेगा। शुक्रवार को ये फ़िल्म रिलीज़ हुई हे और इस फ़िल्म की बॉक्स ऑफिस का हाल बहुत बेहाल हे। रिलीज होने के बाद पहले ही दिन अजय देवगन और तब्बू की फिल्म का काफी बुरा हाल होता दिखाई दे रहा है। सूत्रों के अनुसार बताया आ राह हे की कई जगह इस फ़िल्म के फर्स्ट डे वाले शो को कैंसिल किया गया हे। इस फ़िल्म को फ़िल्म समीक्षा करने वालो ने 5स्टार मे से 2 या किसी ने 10 नंबर मे 2 नंबर दिए हे।
फ़िल्म की कहानी -अजय देवगन यानि कृष्णा 2 लोगों का मर्डर कर देता है और 23 साल बाद जेल से बाहर आता है। बाहर उसकी प्रेमिका है जिसकी अब शादी हो चुकी है, लेकिन अजय ने ये मर्डर क्यों किए, यही फिल्म की कहानी है। जो बताना ठीक भी नहीं होगा और अगर उसमें बताने लायक कुछ होता तो ये एक बेहतर फिल्म बनती।
फ़िल्म 2001से शुरू होकर 2023 तक सफर बताती हे जिसमे रोमांटिक फ़िल्म बनाते बनाते रोमांच वाली फ़िल्म बनाने लग गए। फ़िल्म मे अजय देवगन और तब्बू का अभिनय बहुत शानदार हे (कृष्णा के यंग किरदार को शांतनु माहेश्वरी और वसुधा का यंग किरदार साई मांजरेकर ने निभाया है। लीड कृष्णा के किरदार में अजय देवगन हैं, तो वहीं वसुधा के किरदार में तब्बू नजर आईं है।)
इस फ़िल्म का बॉक्स ऑफिस पर इतना बुरा हाल हुवा हे की इस फ़िल्म के कई शो को कैंसिल करना पड़ा इसका मतलब इसका हाल अक्षय कुमार की मूवी सिरफिरा से भी ज्यादा खराब हाल हे। इस फ़िल्म का एक सप्ताह भी निकालना मुश्किल लग रहा हे।