Homeक्रिकेटT20 क्रिकेट इतिहास में एक ही मैच में 3 बार सुपर ओवर...

T20 क्रिकेट इतिहास में एक ही मैच में 3 बार सुपर ओवर हुवा जिसमे मनीष पांडे की टीम ने मैच जीता।

मोहित बरासा ( खेल रिपोर्टर )

कर्नाटक राज्य क्रिकेट की प्रतियोगिता चल रही है महाराजा कप T20 महाराजा कप में बेंगलुरु ब्लास्टर्स और हुबली टाइगर्स के बीच खेला गया मुकाबले मे वह हुआ जो क्रिकेट इतिहास में कभी नहीं हुआ। महाराजा T20 कप में क्रिकेट मैच में रोमांच की परिकाष्टा ही पार कर दी। क्रिकेट मैच में अगर आजकल मैच टाई होता है तो उसका नतीजा सुपर ओवर से निकाला जाता है। ऐसा ही आज एक मैच बैंगलोर ब्लास्टर और हुबली टाइगर्स के बीच चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में पहले 20- 20 में मैच टाई हुवा। उसके बाद पहले सुपर ओवर में भी मैच टाई हुवा। पहले सुपर ओवर के बाद दूसरा सुपर ओवर खेला गया उसके बाद भी वह टाई हो गया। दो सुपर खेले जाने के बाद भी जब मैच टाई हुवा तब तीसरा सुपर ओवर खेला जब जाकर मैच का नतीजा निकला

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में महाराजा T20 कप मे मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली बेंगलुरु ब्लास्टर्स और मनीष पांडेय की कप्तानी वाली हुबली टाइगर्स के बीच भिड़ंत हुई। हुबली टाइगर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 164 रन के स्कोर ऑल आउट हो गई. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरु ब्लास्टर्स की पूरी टीम 20 ओवर में 164 रन बनाकर ढेर हो गई। मैच टाई होने के बाद मैच kका फैसला सुपर ओवर से होने वाला था।

पहले सुपर ओवर में बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट खोकर 10 रन बनाए। इस मैच में जीत के लिए अब हुबली टाइगर्स को 11 रन बनाने थे लेकिन हुबली टाइगर्स ने भी 10 रन ही बनाए।

एक बार फिर मैच दूसरे सुपर ओवर में गया जहां एक बार फिर दोनों टीमों का स्कोर बराबरी पर छूटा। इस दूसरे ओवर में हुबली टाइगर्स ने 8 रन बनाए और बेंगलुरु ब्लास्टर्स की टीम भी 1 विकेट खोकर 8 रन ही बना सकी। अब मैच का फैसला फिर तीसरी बार भी सुपर ओवर के लिए जाना पड़ा। एक बार तो ऐसा लगा की क्या तीसरा सुपर ओवर भी टाई होगा।

फिर अब तीसरे सुपर ओवर में बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने पहले बल्लेबाजी की और 1 विकेट के नुकसान पर 12 रन बनाए. इस बार हुबली टाइगर्स की टीम 13 रन बनाए और बेंगलुरु ब्लास्टर्स को सुपर ओवर में हराकर मुकाबला अपने नाम किया।

इस तरह से एक ही मैच में तीन बार सुपर ओवर फेंका गया इतिहास में यह पहली बार हुआ। सुपर ओवर की शुरुआत 2008 में हुई थी। क्रिकेट इतिहास में एक ही मैच मे 2-2 बार सुपर ओवर तो खेले गए लेकिन एक ही मैच मे 3 बार सुपर ओवर ये क्रिकेट इतिहास मे पहली बार हुवा। संयोग देखा जाए तो भारत ये रिकॉर्ड भारत की लीग मे हुवा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!