Homeक्रिकेट2024 T20 विश्व कप का बांग्लादेश की मेजबानी खतरे मे। भारत बन...

2024 T20 विश्व कप का बांग्लादेश की मेजबानी खतरे मे। भारत बन सकता मेजबान।

3 अक्टूबर 2024 से लेकर 20 अक्टूबर 2024 तक बांग्लादेश के अंदर महिला t20 विश्व कप का आयोजन होने वाला हे। जो अब बांग्लादेश के बिगड़ते हालात को देखकर ऐसा लगता है कि बांग्लादेश से छीनी जा सकती हे।आईसीसी क्रिकेट बोर्ड बांग्लादेश की हिंसा और अराजकता पर अपनी नजर लगाए हुए बैठे हैं। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हसीना शेख अपना देश छोड़कर जा चुकी है इस्तीफा देकर। ऐसे में वहां पर T20 महिला विश्व कप का आयोजन होना बहुत मुश्किल लग रहा है। सूत्रों की मानी जाए तो आईसीसी बांग्लादेश से इसकी मेजबानी छीन सकता है और दूसरी जगह पर T20 महिला विश्व कप का आयोजन हो सकता है। एनसीसी की पहली पसंद जो है मेजबानी के लिए वह भारत देश है और उसके बाद श्रीलंका माना जा रहा है। हालांकि T20 महिला विश्व कप के आयोजन में अभी लगभग 2 महीने पड़े हैं। लेकिन जिस तरह से वहां पर हालत है इस t20 विश्व कप का आयोजन होना मुश्किल लग रहा है।

बहुत सारे क्रिकेट एक्सपर्ट ने यह आशा जताई है कि T20 महिला विश्व कप का आयोजन बांग्लादेश में ना हो। 1 सप्ताह के अंदर आईसीसी को यह फैसला करना होगा कि T20 महिला विश्व कप का आयोजन कहां करवाया जाए।टूर्नामेंट में कुल 23 मैच होने हैं। बांग्लादेश के अंदर दो ग्राउंड के अंदर ये पूरा टूर्नामेंट होना था। ढाका का शेरे बंगला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम और सिलहट का सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम शामिल है। हालांकि अभी आईसीसी और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

भारत-ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड ने अपने अपने देश के नागरिकों को बांग्लादेश की यात्रा न करने की सलाह दी है। इस हालत में अगर बांग्लादेश में t20 विश्व कप का आयोजन होता है तो वहां पर लगभग सभी मैदाने में दर्शकों का सुनापन रहेगा। अगर बांग्लादेश से t20 विश्व कप की मेजबानी सैनिक जाती है तो यह बांग्लादेश के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बहुत बड़ी निराशा होगी और यह बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड पर एक धब्बा होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!