Homeक्रिकेटश्रीलंका ने भारत को 32रन से हराकर सीरीज मे 1-0से बढ़त बनाई।

श्रीलंका ने भारत को 32रन से हराकर सीरीज मे 1-0से बढ़त बनाई।

भारत श्रीलंका के 3 मैचों की सीरीज मे दूसरे वन डे मे श्री लंका ने भारत को 32 रन से हरा दिया और श्री लंका 3 मैचों की सीरीज मे 1-0 से आगे हो गया हे। पहला वन डे टाई हो गया था और भारत के पास ये सीरीज जीतने का मौका भी चला। अब इस सीरीज मे एक एक आखिरी मैच बचा हे जो बुधवार 7 अगस्त को इसी मैदान मे खेला जाएगा। अगर भारत वो आखिरी मैच जीत जाता हे तो सीरीज हारने से बच जाएगा और श्रीलंका आखिररी मैच जीत जाता हे तो भारत ये सीरीज हार जाएगा। भारत की मजबूत बल्लेबाजी होते हुवे भी भारत दोनों मैच mमे पुरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और दोनों बार allout हुई हे। भारत की टीम स्पिन खेलने मे महारत हासिल हे लेकिन इस सीरीज मे और ख़ासकर इस मैच मे भारततीय टीम स्पिन के सामने घुटने टेक दिए।

दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। श्रीलंका ने 50 ओवर में 240 रन बनाकर भारत के सामने एक आसान सा 241 का लक्ष्य दिया था लेकिन भारतीय टीम 241 के लक्ष्य का पीछे करते हुए 208 रन पर पूरी टीम सिमट गई।

भारत और श्रीलंका की तीन मैचों की सीरीज में दूसरे वनडे में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।श्रीलंका को और से अविष्का फर्नांडो और कमिंडु मेंडिस ने 40-40 रन बनाए। डुनिथ वेलालगे ने 39 रन बनाए। कुसल मेंडिस ने 30 और चरित असालंका ने 25 रन बनाए। भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर ने 3 विकेट लिए। कुलदीप यादव ने 2 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिए।

जब भारत लक्ष्य का पीछा करना उतरी तब भारत को कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार तेज शुरआत दी। कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार 64 रन की पारी खेली और शुभमन गिल के साथ शतकीय साझेदारी करी। शुभमन गिल ने भी कप्तान रोहित शर्मा का शानदार साथ दिया और 35 रन बनाए। रोहित शर्मा के अलावा अक्षर पटेल ने 44 रन बनाकर भारत को जीत के लिए संघर्ष किया। श्रीलंका की ओर से लेग स्पिनर जेफरी वांडरसे ने भारत को बैकफुट पर धकेला। उन्होंने टीम के टॉप-6 बैटर्स को पवेलियन भेजा और स्कोर 147/6 कर दिया। शुरुआत के 6 बल्लेबाज तो जेफरी वांडरसेने लिए जिसमे रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर जैसे प्रमुख बल्लेबाज शामिल हे। जैसे ही रोहित शर्मा आउट हुए ताश के पत्तों की तरह बिखरने लगी। ऐसा लगातार रोहित शर्मा किसी अलग पिच पर बल्लेबाजी कर रहे हैं और भारत के दूसरे बल्लेबाज किसी अलग पिच पर बल्लेबाजी करे थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!