कार बाजार मे MG कंपनी एक बड़ा धमाका करने जा रही हे। जल्दी ही भारतीय ग्राहकों के लिए MG मोटर्स इंडिया एक नई क्रॉसओवर ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में लॉन्च करने जा रही है। MG ने टाटा nexon के टक्कर मे 450 किलोमीटर चलने वाली EV कार उतारने जा रही हे। MG मोटर्स इंडिया ये कार JSW के साथ जॉइंट वेंचर मे ये गाडी बनेगी जिसका नाम MG विंडसर के नाम से लॉन्च होंगी। MG विंडसर भारत के बाहर Cloud EV के नाम से जाना जाता है लेकिन भारत मे इसका विंडसर Ev नाम रखा हे। ये कार कंपनी की तीसरी ऑल-इलेक्ट्रिक पेशकश होगी। भारतीय बाजार में इसे ZS EV और Comet EV के बीच इसको भी रखा गया हे।
भारत में एमजी मोटर्स की बिजनेस पार्टनर जेएसडब्ल्यू ग्रुप के एमडी सज्जन जिंदल ने पेरिस ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को एमजी विंडसर EV उपहार के तौर पर देने का ऐलान कर दिया। इस ऐलान के बाद से ही पूरे देश में एमजी मोटर्स की अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी की चर्चा होने लगी और लोगो को बेसब्री से इसका इन्तजार हे।
MG विंडसर की चार्ज और बैटरी –इसमें एक 37.9kWh का बैटरी पैक, जबकि दूसरा 50.6kWh का बैटरी पैक हो सकता है।फुल चार्ज होने पर 37.9kWh बैटरी पैक मॉडल 360 किलोमीटर की दूरी तय कर सकेगा. वहीं, 50.6kWh बैटरी पैक वर्जन से सिंगल चार्ज पर 460 किलोमीटर की रेंज मिल सकती है। लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला Tata Nexon EV और Mahindra XUV400 जैसी इलेक्ट्रिक कारों से होगा।
MG WINDER के फीचर्स एमजी विंडसर ईवी करीब 4.3 मीटर लंबी होगी और इसका व्हीलबेस 2,700 एमएम होगा। देखने में यह भारत में बिकने वालीं कारों के मुकाबले कुछ अलग और खास होगी। इस 5 सीटर इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर की खूबियों की बात करें तो इसमें बड़ा फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर, वेंटिलेटेड सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा और अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम समेत काफी सारे और भी स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।