Homeऑटोमोबाइलमहिंद्रा कंपनी 15 अगस्त को देगी SUV लवर को THAR ROXX

महिंद्रा कंपनी 15 अगस्त को देगी SUV लवर को THAR ROXX

महिंद्रा ने अपनी नई SUV THAR ROXX 15 अगस्त को लॉन्च करने वाली है। इससे पहले कंपनी ने THAR को लॉन्च किया उस SUV ने पुरे देश मे धूम मचा दी थी। महिंद्रा ने इस SUV एक्सटीरियर और इंटीरियर का फोटो शेयर किए। कंपनी ने इस गाडी के कलर के भी ट्रेसर रिलीज़ किया और इसमें सफ़ेद और काले रंग मे दिखाई दिए। ये गाडी सफ़ेद रंग मे तो तहलका मचा रखा है। महिंद्रा THAR ROXX को 5 दरवाजे (DOORS) के साथ लेकर आ रही है। मारुती सुजुकी जिम्नी भी इससे पहले 5 doors के साथ लॉन्च कर रही है।

ये गाडी 18 इंच व्हील जो इस गाड़ी को संतुलन बनाए रखती है और मस्कुलर लुक देती है। इसमें प्रोजेक्टर LED हेडलैंप के साथ गाड़ी शानदार लुक देती है। इस गाडी मे SUNROOF भी आएगा जो गाड़ी की लग्जरी दिखाई देगी। और इसके आलावा इस THAR ROXX में 6 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, लेन कीप असिस्ट, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, 360-डिग्री कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स भी खास होने वाले हैं।

वैसे इसके इंजन के बारे मे कन्फर्म पता नहीं है लेकिन सूत्रों के अनुसार थार रॉक्स में पुरानी थार के समान ही पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन के साथ आ सकती है, जो 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन होगा। इसके इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों ऑप्शन में आ सकती है । इतना ही इसमें रियर-व्हील-ड्राइव (RWD) और फोर-व्हील-ड्राइव (4WD) कॉन्फिगरेशन ऑप्शन देखने के लिए मिल सकती है। इस गाडी का सीधा मुक़ाबला मारुती जिमन्नी से होगा

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!