Homeऑटोमोबाइलटाटा कर्व भारत मे लॉन्च 12अगस्त से बुकिंग शुरू, लुक और परफॉरमेंस...

टाटा कर्व भारत मे लॉन्च 12अगस्त से बुकिंग शुरू, लुक और परफॉरमेंस मे धमाल करेंगी गाड़ी।

मारुति और हुंडई के बाद अगर कंपनी मार्केट में धमाका कर रही है तो वह है टाटा कंपनी। टाटा कंपनी में आज अपनी एक इलेक्ट्रॉनिक कार टाटा कर्व लॉन्च की है। कंपनी मैं तो अलग-अलग बैटरी के ऑप्शन में 5 वेरिएंट के साथ इसको लॉन्च किया है। टाटा कंपनी नेआधिकारिक बुकिंग आगामी 12 सितंबर से शुरू होगी। फिलहाल अभी तो कंपनी ने इलेक्ट्रॉनिक वजन में पेश किया है लेकिन 2 सितंबर को पेट्रोल और डीजल की price के बारे में भी जानकारी दे दी जाएगी।

भारतीय बाजार में यह पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी कूपे कार है। इसमें 6 एयरबैग और ADAS समेत 60 से ज्यादा एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। यह कार आइस और ईवी के दो वर्ज़न्स में उपलब्ध होगी। टाटा कंपनी पहले से ही इलेक्ट्रॉनिक कार नेक्सॉन ईवी, टियागो ईवी, पंच ईवी और टिगोर ईवी जैसे मॉडलों के साथ पहले से भारत के बाजार मे मजबूत स्तिथि मे हे। ICE वर्जन में पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्‍प दिए जाएंगे। कर्व ईवी के लॉन्‍च के मौके पर टाटा ने बताया है कि इसमें तीन इंजन विकल्‍प दिए जाएंगे जिनमें दो पेट्रोल और एक डीजल का विकल्‍प होगा। एसयूवी में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल के साथ ही 1.2 लीटर जीडीआई टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा। डीजल में 1.5 लीटर इंजन दिया जाएगा। इनके साथ छह स्‍पीड मैनुअल और 7स्‍पीड डीसीटी ट्रांसमिशन के विकल्‍प भी मिलेंगे।

Curvv EV में स्टैन्डर्ड और लॉन्ग-रेंज वैरिएंट मिलता है। स्टैन्डर्ड वैरिएंट 45kWh की क्षमता के बैटरी पैक के साथ आता है जो 502km (ARAI) की रेंज देता है. दूसरी ओर, कर्व ईवी के हायर वैरिएंट में 55kWh का बड़ा बैटरी पैक दिया गया है. ARAI के अनुसार इसकी रेंज 585km है। इसके पांच कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगी। जिसमें वर्चुअल सनराइज, प्योर ग्रे, प्रिस्टीन व्हाइट, फ्लेम और एम्पावर्ड ऑक्साइड जैसे रंग शामिल हैं।इसकी सेफ्टी की बात करें तो, कर्व ईवी में 13 प्रतिशत एडवांस्ड उच्च शक्ति वाले स्टील का इस्तेमाल किया गया है। जिस कारण कंपनी को उम्मीद हे की 5-स्टार बीएनसीएपी सुरक्षा रेटिंग हासिल करेंगी।

टाटा मोटर्स ने कर्वव ईवी को 17.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ बाजार में उतारा है। इसके अलावा, टॉप-स्पेक लॉन्ग-रेंज एडिशन का प्राइस 21.99 लाख रुपये होगा। इस कूप एसयूवी कार की बुकिंग 12 अगस्त, 2024 से शुरू होगी। ये सभी कीमते एक्स शोरूम की हे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!