Homeराजनीतिराहुल गाँधी ने एक चप्पल सिलकर एक गरीब गुमनाम आदमी को सेलिब्रेटी...

राहुल गाँधी ने एक चप्पल सिलकर एक गरीब गुमनाम आदमी को सेलिब्रेटी बना दिया।

26 जुलाई को जब राहुल गाँधी उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर पेशी पर गए तब सुल्तानपुर मे एक मोची रामचैत के पास करीब आधा घंटा रुके और रामचैत से हाथ से चप्पल और जूते बनाने का कठिन काम सिखा और देखा उसके बाद राहुल गाँधी खुद ने रामचैत के साथ बैठकर चप्पल सिले थे।बाद में राहुल गांधी की तरफ से रामचैत के लिए सिलने की मशीन भेजी गयी थी। इस घटना के बाद रामचैत की किस्मत बदल गयी और रामचैत उत्तर प्रदेश मे एक सेलिब्रिटी बन गए।

दरअसल जब राहुल गाँधी उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर मे रुके जब रामचैत मोची के पास चप्पल और जूते सिले थे। राहुल गाँधी जब रामचैत के पास रुके तो रामचैत की फीलिंग बहुत अजीब थी और जिस चप्पल और जूते को राहुल गाँधी ने सिले उसके बाद रामचैत की किस्मत बदल गयी क्योंकि जिस चप्पल को राहुल गाँधी ने सिला लोग उसकी कीमत 5 लाख या 10 लाख देने के लिए फोन कर रहे हे लेकिन राम चैत किसी भी कीमत पर वो चप्पल बेचने को तैयार नहीं हे।

रामचैत ने कहा की ‘राहुल गांधी का आना हमारी किस्मत का खुल जाना है। उनकी वजह से मैं सुर्खियों में आ गया। रामचेत ने कहा कि “मेरी दुनिया पूरी तरह से बदल गई है।मुझे पहले कोई नहीं जानता था, लेकिन अब लोग मेरी दुकान पर आते हैं और मेरे साथ सेल्फी लेते हैं।”

रामचैत ने बोला चप्पल के बारे मे ‘इसे शीशे में फ्रेम कराउंगा और इसे अपनी दुकान पर रखूंगा.” राहुल गांधी मेरी दुकान में पार्टनर बन गए हैं।”मेरी दुकान पर बैठकर चप्पल टाक कर राहुल गांधी मेरी दुकान में पर्टनर बन गए हे।

दरअसल क मानहानि के मामले में राहुल गांधी सुलतानपुर की सांसद-विधायक अदालत में पहुंचे थे। साल 2018 में कर्नाटक चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने एक प्रेस सम्मेलन में अमित शाह के खिलाफ बयान दिया था। इसीलिए उनपर भाजपा नेता विजय मिश्रा ने शिकायत दर्ज कराई थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!