Homeराजनीतिजम्मू कश्मीर विधानसभा के लिए बीजेपी ने 44 उम्मीदवारों की लिस्ट घोषित...

जम्मू कश्मीर विधानसभा के लिए बीजेपी ने 44 उम्मीदवारों की लिस्ट घोषित की लेकिन 14 उम्मीदवार की लिस्ट वापस ली।

जम्मू कश्मीर में 90 सीटों पर चुनाव होने वाले हैं। 10 साल बाद जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव होगे जिसमें भाजपा ने अपने 70 उम्मीदवार खड़े करेगी। 20 विधानसभा सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों का समर्थन करेगी।

जम्मू कश्मीर में 90 सीटों के ऊपर तीन चरणों में चुनाव होने वाले हैं उसके लिए बीजेपी ने अपनी कमर कस ली है। जेपी नड्डा की अध्यक्षता में रात को हुई बैठक में बीजेपी ने अपने शीतल उम्मीदवार खड़े करने का ऐलान किया है। जिसमें एक लिस्ट आज 26 अगस्त को जारी कर दी गई है।

जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं उसके लिए बीजेपी ने 26 अगस्त को अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए बहुत कड़ी टक्कर करने के लिए मेहनत शुरू कर दी है। बीजेपी ने 44 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने के कुछ देर बाद लिस्ट को वापस ले लिया बताया गया कि इस लिस्ट में कुछ संशोधन करने हैं। संशोधन करने के बाद लिस्ट वापस जारी होगी। बीजेपी के 44 उम्मीदवारों की लिस्ट के अंदर 2 कश्मीरी पंडित को भी टिकट दिया गया हे। उसके अलावा एकमात्र महिला प्रत्याशी है जिसका नाम शगुन परिहार है जो किश्तवाडा से चुनाव लड़ेगी। जम्मू कश्मीर में 90 विधानसभा सिम है जिसमें 3 चरणों में चुनाव होंगे।

जम्मू कश्मीर में 90 सीट पर 3 चरणों में चुनाव होने वाले हे। तीन चरणों के चुनाव के हिसाब से बीजेपी ने जो 44 उम्मीदवारों के लिए जारी की उसमें से। पहले चरण में 15 उम्मीदवारों के नाम की की लिस्ट है दूसरे चरण में 10 उम्मीदवारों के नाम की की लिस्ट है और तीसरा चरण के लिए 19 उम्मीद वालों के नाम की लिस् जारी की।

जम्मू कश्मीर की 90 सीटों पर चुनाव पर भाजपा अपने 70 उम्मीदवार खड़े करेगी जहां पर भाजपा अपने उम्मीदवार खडे नहीं करेगी वहां पर बीजेपी निर्दलीय उम्मीदवार का समर्थन करेगी। इसका सीधा मतलब यह है कि 20 निर्दलीय उम्मीदवार को बीजेपी का समर्थन मिलेगा।

बीजेपी के 44 उम्मीदवार की लिस्ट ::

बीजेपी के 14 उम्मीदवार मुस्लिम समुदाय

बीजेपी की 44 उम्मीदवारों की लिस्ट में से 14 नाम मुस्लिम समुदाय के हैं। पाम्पोर से सैयद शौकत मयूर अंद्राबी, राजपोरा से अर्शीद भट्ट, शोपियां से जावेद अहमद कादरी, अनंतनाग पश्चिम से मोहम्मद रफीक वानी, अनन्तनाग से सैयद वजाहत, श्रीगुफवाड़ा बिजबेहरा से सोफी यूसुफ, इन्दरवल से तारिक कीन, बनिहाल से सलीम भट्ट, गुलाबगढ़ से मोहम्मद अकरम चौधरी का नाम शामिल है।

वह लिस्ट बीजेपी ने वापस ली

बीजेपी ने जो लिस्ट वापस ली है उसमें पाम्पोर से सैयद शौकत गयूर अंद्राबी, राजपोरा से अर्शीद भट्ट, शोपियां से जावेद अहमद कादरी, अनन्तनाग पश्चिम से मोहम्मद रफीक वानी, अनन्तनाग से अधिवक्ता सैयद वजाहत, श्रीगुफवाड़ा बिजबेहरा से सोफी यूसुफ, शानगुस अनन्तनाग पूर्व से वीर सराफ समेत इन उम्मीदवारों को टिकट दिया गया था। लेकिन अब यह लिस्ट रिवाइज की जाएगी, इसके बाद ही नए उम्मीदवारों का ऐलान होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!