Homeभारतजोधपुर मे युवक को कार के नीचे 2बार 20 फीट तक घसीटा...

जोधपुर मे युवक को कार के नीचे 2बार 20 फीट तक घसीटा मरा समझ कार बदमाश भाग गए।

जोधपुर के भगत की कोठी थाने के क्षेत्र मे आज कुछ बदमाशो ने जान लेवा हमला किया गया। सरस्वती नगर बासनी रिलायंस मॉल के पास दो युवक बाइक पर जा रहे थे तभी कुछ युवकों ने उनको रुकवाया और जैसे ही युवक बाइक से रुके वह खड़े तीन-चार बदमाश ने उन पर पत्थर और लाठीयो से हमला किया। जब बदमाश दोनों युवक को लाठी और और पत्थर से मार रहे थे तब एक सुबह दौड़कर अपनी जान बचाई दूसरे युवक को वह मार मार कर अधमरा कर दिया। युवक अधमरा करने के बाद एक बदमाश ने अपनी कार को रिवर्स गियर लगाकर जख्मी युवक पर कर चढ़ा दी फिर एक बार इस बदमाश ने वापस युवक के ऊपकार चढ़ा कर 20 फिट तक घसीटता रहा और युवक को मार समझ कर भाग गए। जिस पर हमला हुवा और गंभीर रूप से घायल हुवा उसका नाम नरेंद्र सिंह जो बासनी मे रामेश्वर नगर का निवासी हे।

युवक की हालत बहुत गंभीर है जिसको पुलिस ने एम्स हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है। वहां पर बताया जा रहा है कीप घटना के 20 मिनट बाद पुलिस आई जब तक युवक बहुत गंभी हालत में तड़पता रहा।DCP वेस्ट राजेश कुमार यादव ने बताया- मामले को लेकर अभी तक किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है। युवक की हालत गंभीर है, इलाज करवाया जा रहा है। CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। ये घटना CCTV मे कैद हो गयी हे।CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!