खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर भारत के खिलाफ धमकी दी है। इस बार पन्नू ने एअर इंडिया के विमानों पर हमला करने की चेतावनी जारी की है। पन्नू ने सिख दंगों की 40वीं बरसी पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों से अपील की है कि वे 1 से 19 नवंबर तक एअर इंडिया के विमानों में यात्रा न करें। उसने दावा किया है कि इस अवधि में एअर इंडिया के विमानों पर हमले हो सकते हैं। हाल के दिनों में भारतीय विमान कंपनियों को 100 से अधिक धमकियां मिली हैं, जिससे सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।
गुरपतवंत सिंह पन्नू के भड़काऊ बयानों का सिलसिला नया नहीं है। वह खालिस्तान के नाम पर भारतीय सिख समुदाय को भड़काने और आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने का प्रयास करता रहा है। भारत सरकार ने पन्नू को 2020 में आतंकवादी घोषित किया था और उसकी संस्था ‘सिख्स फॉर जस्टिस’ (SFJ) को भी प्रतिबंधित कर दिया गया था। पन्नू फिलहाल अमेरिका में शरण लिए हुए है और उसके पास कनाडा की नागरिकता भी है।
पन्नू ने सिख नरसंहार की 40वीं बरसी को ध्यान में रखते हुए यह धमकी जारी की है। उसका संगठन ‘सिख्स फॉर जस्टिस’ लगातार भारत के खिलाफ अलगाववादी एजेंडा चला रहा है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब पन्नू ने ऐसी धमकियां दी हों। पिछले साल भी उसने इसी तरह की धमकी जारी की थी, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने कड़ी कार्रवाई की थी।