साउथ के सुपर स्टार विजय थलापति कि आने वाली फ़िल्म साउथ मे ही नहीं ना भारत मे बल्कि पूरी दुनिया ने धूम मचा रखी है। हालांकि 17 अगत को इसका ट्रेलर रिलीज़ हुवा है फ़िल्म तो आनी अभी बाकी है। विजय थलापति कि ये फ़िल्म कि एडवांस बुकिंग 1 महीने पहले ही खोल दी थी। इस फ़िल्म का नाम GOAT जिसका मतलब वही है कि GREATEST OF ALL टाइम। थलापति विजय कि इससे पहले फ़िल्म संजय दत्त के साथ लायन थी। 17 अगस्त को इइस फ़िल्म का ट्रेलर आया है। फ़िल्म का ट्रेलर देखने के बाढ़ तो थलापति विजय के फैन्स इस फ़िल्म का बेसब्री से इंतजार कर रही है। GOAT फ़िल्म का ट्रेलर 2मिनट 53 सेकंड का है जिसमे विजय थलापति डबल रोल मे नजर आए। जिसमे बाप और बेटे के रोल मे नजर आ रहे है। ट्रेलर देखने पर फ़िल्म कि स्टोरी क्या है वो समझना मुश्किल लग रहा है हो सकता है इस फ़िल्म मे बहुत अलग शेड्स हो और इसका पार्ट 2 भी आ सकता है।
Goat फ़िल्म मे विजय थलापति के साथ प्रशांत, प्रभु देवा, अजमल अमीर, मोहन, जयराम, स्नेहा, लैला, मीनाक्षी चौधरी और योगी बाबू जैसे शानदार कलाकारों के साथ, यह फिल्म एक सिनेमा स्पेक्टेकल बनने के लिए तैयार है। सराहनीय संगीतकार युवान शंकर राजा द्वारा तैयार फिल्म का संगीत पहले से ही खूब लोकप्रिय हैं। एक बात यतो साफ है कि फ़िल्म मे एक्शन तो है ही लेकिन फ़िल्म फ़िल्म मे मनोरंजन भी बहुत शानदार होगा और थ्रीलर का लेवल भी बहुत अलग होगा। युवान शंकर राजा द्वारा फ़िल्म का संगीत तैयारकिया गया है जो पहले से ही संगीत खूब लोकप्रिय हैं।
विजय थलापति ने ऑफिसियल अपने एक्टिंग एक्टिंग करियर का रिटायरमेंट अनाउंसमेंट तो कर दिया है। यह उनकी सेकंड लास्ट फिल्म होगी। इस फ़िल्म के बाद विजय थलापति कि लास्ट फ़िल्म होंगी उसके बाद सन्यास फिल्मो से। वैसे विजय थलापति का फैन्स बेस बहुत ही शानदार है। लास्ट फ़िल्म इनकी LEO आयी जिसने 600 करोड़ का बिजनेसकिया था। विजय थलापति के फैन्स ने सिनेमाघरों को स्टेडियम बना देते है और अब तो उनकी लास्ट 2 फिल्मे है जो सिनेमाघरों को स्टेडियम से भी ज्यादा फेस्टिवल बना देंगे।
वैसे GOAT फ़िल्म का ट्रेलर देखकर ऐसा लग रहा है कही अगर ट्रेलर मे जो दिख रहा है अगर ऐसा ही फ़िल्म कि स्टोरी होंगी तो जरुर फ़िल्म कमजोर होंगी लेकिन ट्रेलर से हटकर फ़िल्म हुई तो फिर फिर जो भी फ़िल्म कि कमाई होंगी वो सिर्फ विजय थालपति जे नाम से ही होंगी। वैसे ट्रेलर देखकर लोग इसकि तुलना शाहरुख़ खान कि जवान फ़िल्म से कर रहे लेकिन बताया जा रहा है दोनों फिल्मे एकदम अलग है दोनों। हिंदी भाषा मे तो बिलकुल ही बेकार डबिंग है बिलकुल ही आवाज बेकार सी है। GOAT फ़िल्म कोई जादू करेंगी तो ही कमाल होगा लेकिन ट्रेलर ने कोई अच्छा रिस्पांस नहीं मिला और उम्मीद भी नहीं है कि हिंदी बेल्ट मे कोई धमाल करेगी। फिलहाल फ़िल्म पैन इंडिया मे 5 सितम्बर को रिलीज़ होंगी।
साउथ फ़िल्म मे विजय थलापति को तो लोग भगवान जैसा मानते है लेकिन हिंदी बेल्ट मे उनको पसंद तो बहुत करते है लेकिन इतना पसंद भी नहीं कि उनके नाम से सिनेमाघर को स्टेडियम बना दे। फिलहाल तो विजय थलापति कि फ़िल्म ये ब्लॉक बस्टर होंगी क्योंकि उनके फैन्स को पता हेइसके बाढ़ एक फ़िल्म और आएगी इनकी उसके विजय थलापति फिल्मो मे दिखेंगे नहीं और वो फिर अपना राजनीति कैरियर बनाएगे। वैसे GOAT फ़िल्म के ट्रेलर के अंतिम मे मिशन इम्पॉसिबल का म्यूजिक है जो एक सन्देश देने कि कोशिश है के जो ट्रेलर मे है फ़िल्म मे उससे कही ज्यादा बढ़कर एंटरटेनमेंट है। वैसे भी GOAT का ट्रेलर वन मैन शो है जिसमे वन मैन सिर्फ विजय थलापति ही है।