हेमा समिति की रिपोर्ट जब से पब्लिक डोमेन में आई है उसके बाद मलयालम फिल्म गिरी हुई हकीकत सामने आई हुई है। मलयालम एक्टर प्रोड्यूसर डायरेक्टर महिला एक्ट्रेस कलाकार पर यौन शोषण करते रहते हैं इसका खुलासा इतना बड़ा हुआ है कि बॉलीवुड के दो बड़े एक्टर और AMMA बड़े पद पर से इस्तीफा दे दिया है।
जब से हेमा समिति की रिपोर्ट पब्लिक डोमेन में आई है तब से बॉलीवुड यानी मलयालम फिल्म इंडस्ट्री को एक ऐसे कटघरे में खड़ा कर दिया है की मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की चारों तरफ से बदनामी हो रही है। कल ही मलयालम फिल्म के बहुत बड़े एक्टर सिद्दीकी और AMMA के महासचिव ने अपने महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है। अब मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की एक एक्ट्रेस मीनू कुरियन ने इंडस्ट्री के कुछ एक्टर्स और टेक्नीशियन्स पर फिजिकल और वर्बल अब्यूज के आरोप लगाए हैं।मीनू ने जिन लोगों पर आरोप लगाए हैं उनमें मलयालम इंडस्ट्री के बड़े नामों में से एक, एक्टर मुकेश और एक्टर-CPIM विधायक मुकेश का नाम शामिल है। मीनू ने अपने सोशल मीडिया फेसबुक अकाउंट पर इन लोगों के खिलाफ योर शोषण का आरोप लगाया है।
मीनू मुनीर ने अपने फेसबुक अकाउंट पर जो पोस्ट डाली उसे पर लिखा है।
मैं मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में मुकेश, मनियानपिला राजू, इदावेला बाबू, जयसूर्या, एडवोकेट चंद्रशेखरन, प्रोडक्शन कंट्रोलर नोबल और विचू के हाथों शारीरिक और मौखिक दुर्व्यवहार की कई घटनाओं की रिपोर्ट लिख रही हूं।’_______साल 2013 में एक प्रोजेक्ट पर काम करते समय मुझे इन व्यक्तियों द्वारा शारीरिक और मौखिक दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा। मैंने सहयोग करने और काम जारी रखने की कोशिश की, लेकिन दुर्व्यवहार असहनीय हो गया। इस वजह से मुझे मलयालम फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने और चेन्नई में शिफ्ट होने के लिए मजबूर होना पड़ा।’____मैंने एक न्यूज पेपर के आर्टिकल में दुर्व्यवहार के खिलाफ आवाज उठाई थी। अब मैं सदमे और पीड़ा के लिए न्याय और जवाबदेही की मांग कर रही हूं, जिसे मैंने सहा है। मैं उनके जघन्य कृत्यों के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई करने में आपकी मदद का अनुरोध करती हूं।’
सनसनीखेज खुलासे मे मीनू ने यह भी बताया कि जब मैं 6 फिल्मों में काम किया था।जब मैंने AMMA की सदस्यता मांगी थी। मुकेश ने मुझसे कहा कि अगर मुझे एसोसिएशन का हिस्सा बनना है तो मुझे उनके साथ यौन संबंध बनाने होंगे।’ मीनू ने कहा कि यह बहुत डरावना और सदमे वाला अनुभव था मेरे लिए।
हेमा समिति रिपोर्ट के खुलासे के बाद मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में बहुत हड़कंप मचा हुआ है। इतने बड़े-बड़े खुलासे होने के बाद केरल सरकार ने 7 सदस्यों वाली जिनमे बड़े-बड़े अधिकारी हो गए टीम बनाई हे। जिन एक्ट्रेस के साथ यौन शोषण हुआ उनको इंसाफ दिलाने के लिए।