Homeबॉलीवुडबॉर्डर 2 मे वरुण धवन की एंट्री। 2026 मे बॉक्स ऑफिस पर...

बॉर्डर 2 मे वरुण धवन की एंट्री। 2026 मे बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाढ़ेगी।

श्याम सुन्दर व्यास ( बॉलीवुड रिपोर्टर )

सनी देओल की 1997 में ब्लॉकबस्टर फिल्म आई थी इसको जेपी दत्ता ने इस फिल्म को बनाया था। भारत-पाकिस्तान के युद्ध के ऊपर यह फिल्म बनी थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के इतने झंडे गाड़े की ये फ़िल्म इतिहास बन गयी। इस फिल्म का नाम था बॉर्डर। फिल्म में सनी देओल, सुनील शेट्टी,अक्षय खन्ना कुलभूषण खरबंदा, पुनीत ईसर जैसे बड़े-बड़े अभिनेताओं ने इस फिल्म में अभिनय किया। कुछ दिन पहले सनी देओल ने इस फिल्म की बॉर्डर 2 बनाने का घोषणा किया। आज इस फिल्म में वरुण धवन की एंट्री हो चुकी है। यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को आने की उम्मीद हे।

सनी देओल ने असोसिल मीडिया पर एक बॉर्डर 2 की क्लिप अपलोड की जिसमें वरुण धवन की आवाज में डायलॉग है “दुश्मन की हर गोली से जय हिंद बोलकर टकराना हूं, जब धरती मां बुलाती है, सब छोड़कर आता हूं।” इसी पोस्ट में लिखा हुआ है की फिल्म 23 जनवरी 2026 में आएगी। इसका मतलब है कि गणतंत्र दिवस पर यह फिल्म देशभक्ति की अमित छाप छोड़ सकती है। जिस तरह से बॉर्डर सुपरहिट हुई थी उतनी ही उम्मीद बॉर्डर 2 को दर्शकों को भी हे और सनी देओल को भी हे।

वरुण धवन सोशल मीडिया पर लिखा है कि “जब वह 4 साल के थे तो चंदन सिनेमा में गए थे ‘बॉर्डर’ देखने के लिए. फिल्म देखकर वह काफी प्रभावित हुए थे. आजतक वह एक एक चीज को भूले नहीं है।वह बहुत खुश हैं सनी पाजी उनके हीरो के साथ काम करने को लेकर। ये बहुत ही स्पेशल होने वाला है।”

इस फिल्म को अनुराग सिंह डायरेक्टर करने वाले हैं। जिन्होंने अक्षय कुमार के साथ केसरी फिल्म बनाई थी। अनुराग सिंह को देशभक्ति फिल्म बनने का बहुत अच्छा अनुभव है। बॉर्डर 2में जिस तरह की सनी देओल के बाद वरुण धवन की एंट्री हुई है उसमें अभी भी बड़ी स्टार कास्ट ऐड हो सकती है। यह फिल्म भी भारत-पाकिस्तान के युद्ध के बेस पर आधारित हे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!