Homeक्रिकेटभारतीय क्रिकेट टीम को बोलिंग कोच मिला गंभीर की खुशी पूरी की।

भारतीय क्रिकेट टीम को बोलिंग कोच मिला गंभीर की खुशी पूरी की।

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम को भी ने बीसीसीआई से अपनी एक और मांग को पूरा करवा दिया है। पिछले 2 महीने से किसी से बात करके टीम के लिए बोलिंग है कोच के लिए कोशिश करी थी जिसमें जहीर खान का नाम बताया जा रहा था। गौतम गंभीर बर्थडे बॉलिंग कोच के लिए एक विदेशी कोच की डिमांड कर रहे थे जो बीसीसीआई ने वह तब गंभीर की यह डिमांड पूरी कर दी है। अब भारतीय टीम के बोलिंग कोच साउथ अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज रहे मोर्ने मोर्कल होंगे। मोर्ने मोर्कल कार्यकाल 1 सितंबर से शुरू होगा। यह जानकारी बीसीसीआई के अध्यक्ष जय शाह ने crickbuzz को दी है।

19 सितंबर को भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज खेलने जाएगी। जिनके कप्तान रोहित शर्मा होंगे हेड कोच गौतम गंभीर के साथ कॉलिंग कोच मोर्ने मौर्कल होंगे। ऐसा बताया भी जा रहा है कि पहले यह श्रीलंका दौरे पर भी साथ जाने वाले थे लेकिन मोर्केल किसी लीग मे व्यस्त होने के कारण उस समय उपलब्ध नहीं थे इसी कारण श्री लंका दौरे पर भारत के गेंदबाजी कोच कोच के तौर साईंराज बहुतुले नजर आए थे।

मोर्ने मोर्कल गौतम गंभीर के साथ पहले भी काम कर चुके हैं। यह दोनों पहले कोलकाता नाइट राइडर के साथ खेल चुके हैं और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में एक साथ ही काम किया।मोर्कल भारत से पहले पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच भी रह चुके।

बताया जा रहा है कि मोर्कल का कार्यकाल 3 साल के लिए होगा फिर वह 2027 से कब तक बढ़ाया जा सकता है। मोर्कल दक्षिण अफ्रीका के लिए 86 टेस्ट, 117 वनडे और 44 टी20 मैच खेल चुके है और 544 विकेट लिए है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!