साउथ अफ्रीका और वेस्ट इंडीज के बीच T20 सीरीज ल रही हे। 3 T20 मैचों की सीरीज मे वेस्ट इंडीज ने साउथ अफ्रीका को 2-0 से हरा कर सीरीज जीत ली हे। तीसरा T20 मैच 27 अगस्त को खेला जाएगा। पहला T20 मैच को निकलेश पूरन की विस्फोटक बल्लेबाजी के कारण दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया और आज दूसरे T20 मे भी वेस्ट इंडीज ने 30 रन से दक्षिण अफ्रीका को हरा दिया।
वेस्ट इंडीज के त्रिनिदाद मे ब्रायन लारा स्टेडियम मे साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकशान पर 176 रन बनाए. वेस्टइंडीज की ओर से शाई होप ने सबसे ज्यादा 22 गेंदों में 41 रन बनाए। इसके अलावा रोवमेन पॉवल 35 और रेदरफॉर्ड 29 ने तेज बल्लेबाजी करके 179 रन बनाए।दक्षिण अफ्रीका की ओर से लिज़ाद विलियम्स ने सबसे ज्यादा 4 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा पैट्रिक क्रूगर ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट लिए।
जवाब मे 179 लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका के ओपनर ने तेज शुरुआत की रेजा हेंडरिक्स और रिक्कील्टन ने 4.4 ओवर मे 63 रन मार दिए और मैच को दक्षिण अफ्रीका के तरफ मोड़ने की अच्छी कोशिश की। उसके बाद दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज वेस्ट इंडिज के गेंदबाज के सामने टिक नहीं पाए। रासी वैन डेर डुसेन 24 गेंदों में 17 रन की धीमी बल्लेबाजी की क्योंकि सामने दक्षिण अफ्रीका का कोई भी बेल्लेबाज टिक नहीं पाया। दक्षिण अफ्रीका ने 20 रन के अंतराल मे अपने 7 विकेट खो दिए।
वहीं वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा शमार जोसफ ने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा शमर जोसेफ चटकाए।अकील होसेन को 2 विकेट और रोमारियो शेफर्ड को 3 विकेट मिले। रोमारियो शेफर्ड को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।