Homeक्रिकेटइंडिया vs श्रीलंका का पहला वन डे मैच आज,इस मैच का लाइव...

इंडिया vs श्रीलंका का पहला वन डे मैच आज,इस मैच का लाइव जिओ और हॉटस्टार पर नहीं होंगा, इस पर देखे लाइव।

भारत श्री लंका से T20 मे 3 मैच की सीरीज मे 3-0 से विजयी होने के बाद आज 2 अगस्त से 3 एक दिवसीय मैच की सीरीज का पहला मैच होगा। भारत बनाम श्री लंका के सारे मैच आर.प्रेमदासा स्टेडियम मे खेले जाएंगे। इस सीरीज मे भारत ले कप्तान रोहित शर्मा और विश्व के सबसे बड़े चेस मास्टर विराट कोहली की वापसी होंगी। ये मैच दिन रात के होंगे और सारे मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होंगे।

भारत की टीम फीलहाल विश्व की सभी टीमों से ज्यादा अच्छी हे और वही श्री लंका की टीम एक नई शुरुआत करने आ रही हे हे। श्री लंका के कप्तानी पहली बार चारित असलंका करेंगे इससे पहले श्री लंका के कप्तान के. मेंडिस थे। श्री लंका और भारत के बीच खेले गए 3 T20 मैच मे श्री लंका ने जीते हुवे मैच हार गयी थी जबकि भारत ने श्री लंका से हारे हुवे मैच जीत लिए। रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में मिली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद पहला ही वनडे खेलेंगे वही ऋषभ पंत 2022 के बाद ONE Day खेलेंगे। देखना होगा की आज के मैच ऋषभ पंत को जगह मिलेगी या नहीं क्योंकि के.एल.राहुल पर टीम मैनेजमेंट ज्यादा भरोसा हे।

भारत -श्रीलंका आमनासामना -भारत और श्री लंका के बीच खेले गए अब तक 168 मैचों मे से भारत ने 99 और श्रीलंका ने 57 मैचों मे जीत दर्ज करी हे उसके अलावा 1 मैच टाई और 11 मैच बेनतीजा रहा है। अगर भारत आज जीत जाता हे तो भारत की श्रीलंका पर 100 वी जीत होंगी।

एक दिवसीय मैच मे आर.प्रेमदासा स्टेडियम का रिकॉर्ड – आर. प्रेमदासा स्टेडियम मे अब तक 148 मैच खेले जा चुके हे जिसमे 80 मैच मे पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती हे हे और स्कोर का पीछे करते हुवे 59 बार जीती हे। पहली पारी का औसत 235रन और दूसरी पारी मे औसत 195 रन हे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!